Headlines
Loading...
UP Police Result :: यूपी पुलिस में सिपाही के लिए दो गांवों के 36 युवाओं का चयन, सगे भाई-बहन भी इसमें शामिल...

UP Police Result :: यूपी पुलिस में सिपाही के लिए दो गांवों के 36 युवाओं का चयन, सगे भाई-बहन भी इसमें शामिल...

लखनऊ, ब्यूरो।UP Police Result: उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया। रिजल्ट आने के बाद यूपी के दो जिलों के दो गांवों में थोक के भाव में युवाओं का सिपाही के लिए चयन हुआ है। मुजफ्फरनगर के मीरापुर के गांव कासमपुर खोला के सगे भाई-बहन समेत 26 युवाओं का चयन हुआ है। 

इसी तरह गोंडा के दूसरे गांव के दस युवओं का सेलेक्शन हुआ है। इसी तरह गोण्डा में इटियाथोक क्षेत्र के करुवावारा गांव के दस युवाओं का चयन हो गया है। एक साथ इतने युवाओं को सिपाही की नौकरी मिलने पर दोनों गांवों का सीना गर्व से फूल गया है।

मुजफ्फनगर जनपद के मीरापुर क्षेत्र के गांव कासमपुर खोला में खुशी का माहौल छा गया है। गांव के 26 युवक-युवतियों ने एक साथ लिखित परीक्षा पास की है। इनमें गांव के एक भाई-बहन भी शामिल हैं। अब सभी 26 युवा शारीरिक परीक्षा(फिजिकल) में शामिल होंगे।

कासमपुर खोला गांव के ग्रामीण शिक्षा के प्रति बेहद जागरूक हैं तथा ग्रामीण युवाओं को शिक्षा के प्रति समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रेरित करते रहते हैं। इस गांव से काफी संख्या में युवा, पुलिस और फौज में कार्यरत हैं।

हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस प्रोन्नत बोर्ड द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती में गांव के करीब 70 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था। सभी ने लिखित परीक्षा दी थी। गुरुवार को सिपाही भर्ती का परीक्षाफल घोषित हुआ तो गांव के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। गांव के कुल 26 युवक-युवतियों ने उक्त परीक्षा पास की। गांव के 21 युवकों व 5 युवतियों का चयन शारीरिक परीक्षा(फिजिकल)के लिए हो गया है।

इन्होंने पास की परीक्षा

उक्त परीक्षा में गांव कासमपुरखोला के पुष्पेंद्र, सुमित कुमार, रोबिन कुमार, अतुल कुमार, अंकुर कुमार, नारायण सिंह, शिवम, प्रिंस, वीशु, शिवम, सुधांशु, सोनेंदर, गौरव, सुमित, अनुज, जतिन, सौरभ, श्रीकांत, आकाश, शिवांगी, अनिल कुमार, नितिन, पारूल, कीर्ति, रितु, रश्मि का चयन हुआ है। चयनित युवाओं के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

भाई-बहन ने एक साथ सेलेक्ट

पुलिस भर्ती परीक्षा में चयनित हुए प्रिंस व पारुल सगे भाई-बहन हैं। एक परिवार में दोनों बहन भाई का चयन होने पर इनके पिता सुमित ने हर्ष व्यक्त करते हुए बच्चों की इस उपलब्धि पर उनको तथा शिक्षकों को बधाई दी है।

रोडवेज कंडक्टर बना सिपाही

वहीं, गोंडा में करुवापारा गांव के दस लोगों का एक साथ चयन होने से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। परीक्षा में चयनित गांव के अमन पाण्डेय के पिता मनीराम पाण्डेय मजदूरी करते हैं। अमन पाण्डेय आउटसोर्स के माध्यम से रोडवेज में कंडक्टर का कार्य चुके है। शिवम ओझा के पिता अलखराम कीर्तन मंडली में हारमोनियम बजाते है। अलखराम के दो बेटे हैं। शिवम ओझा प्रयागराज में रहकर तैयारी करते है। 

वहीं आलोक मिश्रा के पिता डायल 112 में ड्राइवर है। आलोक मिश्रा परिवार में तीसरे नम्बर के बेटे है। सुधीर पाण्डेय के पिता कृषि का कार्य करते है उनके भाई सुनील पाण्डेय लकड़ी का कारोबार करते है। प्रवेश पाण्डेय के पिता राजकुमार पांडेय बलरामपुर चीनी मिल से रिटायर है। प्रवेश पाण्डेय प्रयागराज में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहे है।

नवनीत कुमार तिवारी के पिता विजय प्रकाश तिवारी खेती-किसानी करते हैं। नवनीत भी प्रयागराज में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहे है। हरिओम मिश्रा के पिता रामशंकर मिश्रा चंडीगढ़ में टैक्सी चालक है। अनामिका द्विवेदी का चयन हाल ही में बिहार शिक्षक भर्ती में हो चुका है। गुरुवार को जारी परिणाम में अनामिका चयन पुलिस विभाग में हुआ है। इनके पिता कृष्ण कुमार दुबे लकड़ी का कारोबार करते है। इसी गांव विवेक पाण्डेय और शिवपूजन सैनी का भी पुलिस विभाग में चयन हुआ है।