12वीं पास लड़के पर फिदा हुई पोस्ट ग्रेजुएट की लड़की, प्यार के लिए कड़कड़ाती सर्दी में भी छोड़ दिया अपना घर, अब एक ही आरजू ...
चूरू। प्यार करने वाले हर मुसीबत सहने के लिए तैयार रहते हैं. क्योंकि प्यार का जुनून ही ऐसा होता है. फिर चाहे परिवार बैरी बने या पूरा जमाना. प्यार को पाने के लिए प्रेमी किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हो जाते हैं। इसकी बानगी है सुमन राहड़. चूरू की इस लड़की को अपने से बेहद कम पढ़े लिखे लड़के से इश्क हो गया. उसके बाद उसने उसे ही अपनी दुनिया मान लिया. इसके लिए उसने परिवार से बगावत कर दी और दिसंबर की कड़कड़ाती सर्दी ने उसने घरबार छोड़ दिया।
चूरू जिले के राजगढ़ तहसील के विजयपुरा गांव की एमए पास सुमन राहड़ 12वीं पास अपने प्रेमी रविन्द्र जाखड़ के साथ लिव इन में रह रही है. वे दोनों शादी करना चाहते हैं. लेकिन सुमन का परिवार उसका दुश्मन बन गया है. वे उसे रविन्द्र को छोड़ देने का दबाव बना रहे हैं. सुमन के परिवार के लोगों ने उसे धमकी दी है कि अगर उसने रविन्द्र को नहीं छोड़ा तो वे दोनों को मार डालेंगे. इसके बावजूद सुमन ने हार नहीं मानी और वह अपने प्रेमी के संग चली गई।
रविन्द्र को नौकरी की तलाश है
सुमन राहड़ का कहना है कि उसने एमए तक पढ़ाई की है. उसका प्रेमी रविन्द्र केवल 12वीं तक पढ़ा लिखा है. लेकिन इससे उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है. रविन्द्र भी चूरू जिले की राजगढ़ तहसील के खारियाबास गांव का रहने वाला है. वह हमेशा रविन्द्र के साथ रहना चाहती है. रविन्द्र अभी बेरोजगार है. उसे नौकरी की तलाश है. सुमन को उम्मीद है कि आज नहीं तो कल रविन्द्र को नौकरी मिल ही जाएगी।
छह महीने पहले हुई थी दोनों की मुलाकात
सुमन ने बताया कि रविन्द्र से उसकी मुलाकात 6 महीने पहले ही हुई थी. वह 6 महीने पहले किसी काम से सांखू गई थी. वहां एक स्कूल में उसकी रविन्द्र से मुलाकात हुई. पहली ही नजर में रविन्द्र उसके दिल में उतर गया. बाद में दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल नंबर एक्सचेंज किए. फिर दोनों की खूब बातें होने लगी. रविन्द्र भी उसे चाहने लग गया. बात आगे बढ़ी तो दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया।
परिवार वालों ने सुमन की पिटाई तक कर डाली
सुमन ने हिम्मत करके बीते जुलाई के महीने में अपने परिजनों को रविन्द्र के बारे में बताया लेकिन मामला पूरा उल्टा पड़ गया. परिवार के लोगों ने उसकी बात सुनते ही उसके साथ मारपीट कर डाली. इसके साथ ही चेतावनी दी कि वह रविन्द्र से कोई रिश्ता नहीं रखे. सुमन ने बताया कि इसके बाद भी रविन्द्र से उसकी बात-मुलाकात होती रहती थी. उसने दुबारा भी घर पर बताया लेकिन घरवालों ने यह कहते हुए इस रिश्ते से इंकार कर दिया कि रविन्द्र जिस गांव का को वहां हम किसी भी सूरत में रिश्ता नहीं करेंगे।
दोनों गुरुग्राम में लिव इन रिलेशन में रह रहे हैं
बकौल सुमन अब परिवार के लोग उसका दूसरी जगह रिश्ता करना चाहते थे. उस पर शादी का दवाब भी बनाया जा रहा था. इसलिये वह 16 दिसंबर को बिना किसी को बताए घर से निकल गई और रविन्द्र के साथ गुरुग्राम आ गई. उसके बाद वहां दोनों साथ रहने लगे. दूसरी तरफ परिजनों ने उसकी हमीरवास थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करवा दी. सुमन का कहना है कि उसे अपने परिवार वालों से डर लग रहा है. वह खुद की और प्रेमी को सुरक्षा चाहती है. इसलिए अब दोनों सुरक्षा की मांग को लेकर चूरू एसपी दफ्तर पहुंचे हैं।