13 ता. पीएम मोदी करेंगे प्रयागराज महाकुंभ की शुरुआत, गंगा पूजन को तैयार हो रही जेटी.. सात दिसंबर को सीएम योगी आयेंगे प्रयागराज...
प्रयागराज जिला ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज आ रहे हैं। वह गंगा पूजन कर महाकुंभ-2025 की शुरुआत करेंगे। गंगा पूजन के लिए संगम नोज पर जेटी तैयार की जा रही है। वहीं, पीएम के कार्यक्रम के लिए पंडाल लगाने व समतली करण के काम में भी तेजी आई है। प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कई केंद्रीय व प्रदेश के मंत्री, मंडलायुक्त, मेलाधिकारी समेत कई अफसर गंगा पूजन में शामिल होंगे।
इसे ध्यान में रखते हुए विशाल जेटी तैयार की जा रही है। चारों तरफ बैरिकेडिंग कर समतलीकरण का काम शुरू है। इस काम में आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टर व 25 से अधिक मजदूर लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री विशेष हवाई जहाज से पहले बमरौली एयरपोर्ट आएंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से अैरल और फिर निषादराज क्रूज से संगम आएंगे। हालांकि, विकल्प के तौर पर नैनी नए पुल होते हुए सड़क मार्ग से भी संगम लाने का रास्ता भी है।
प्रधानमंत्री अक्षयवट, पातापुरी व हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। उनका नागवासुकि मंदिर जाने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। इसके बाद वह संगम नोज पर सभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री शृंग्वेरपुर धाम में बने निषादराज पार्क, भगवान राम और निषादराज की गले मिलते वाली प्रतिमा व घाट का लोकार्पण करेंगे। इसी के साथ शृंग्वेरपुर धाम में गंगा रिवर फ्रंट रोड समेत अन्य निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे।
संगम में सभा को संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री महाकुंभ के मद्देनजर कराए जा रहे साढ़े छह हजार करोड़ से अधिक की निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के लिए संगम नोज पर पंडाल निर्माण का काम भी तेज से किया जा रहा है। उसका ढांचा खड़ा कर दिया गया है। पंडाल व आसपास के क्षेत्रों के समतलीकरण के लिए करीब दो दर्जन जेसीबी, ट्रैक्टर व 100 से अधिक श्रमिक लगाए गए हैं। वहीं, एक अन्य छोटा पंडाल भी बनाया जा रहा है। अपर मेलाधिकारी दयानंद व एसडीएम मेला विवेक शुक्ला ने बुधवार को निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही जरूरी निर्देश दिए।
7 दिसंबर मुख्यमंत्री करेंगे केंद्रीय अस्पताल व खोया-पाया केंद्र का उद्धाटन
दस दिनों के भीतर सात दिसंबर को दूसरी बार प्रयागराज आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेला क्षेत्र में बने केंद्रीय अस्पताल, खोया-पाया केंद्र व सुविधा केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह मेले में तैनात पुलिस कर्मियों को संबोधित भी करेंगे। वह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वह प्रधानमंत्री के हाथों लोकार्पण वाले प्रमुख निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे।
इसके तहत मुख्यमंत्री नागवासुकि मंदिर, छह लेन पुल, अलोपीबाग फ्लाई ओवर, गंगा रिवर फ्रंट रोड, झूंसी की तरफ मेले की बसावट को लेकर हो निर्माण कार्य, अरैल बंधा रोड, त्रिवेणी पुष्प, फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट, अरैल में बन रहे शिवालय पार्क आदि कार्यों का निरीक्षण करेंगे। मेला व जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए भी तैयारी शुरू कर दी गई है।