हार्दिक पंड्या की टीम ने 20 ओवर में ठोके 349 रन , T20 क्रिकेट में बना नया वर्ल्ड रिकॉर्ड...
20 ओवर के मैच में आप कितने रन की उम्मीद करते हैं. 150, 200, 250 या फिर 300. हार्दिक पंड्या की घरेलू टीम बड़ौदा ने T20 में सबसे बड़े स्कोर के सारे रिकॉर्डों को तोड़ दिया है. उसने एक नया रिकॉर्ड सेट किया है। सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी में खेलते बड़ौदा की टीम ने 20 ओवर में 349 रन स्कोर कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले ये रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम था. उसने इसी साल अक्टूबर में गाम्बिया के खिलाफ 20 ओवर में 344 रन जड़े थे।
हार्दिक पंड्या की टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
बड़ौदा ने सिक्किम के खिलाफ खेले T20 मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड की कहानी लिखी. हालांकि, सबसे बड़े स्कोर वाले मैच में हार्दिक पंड्या टीम का हिस्सा नहीं थे. उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या खेल रहे थे. टीम के कप्तान भी थे. पर बल्लेबाजी का मौका उन्हें भी नहीं मिला. बड़ौदा के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने ही सिक्किम की ऐसी जबरदस्त पिटाई की T20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बन गया।
37 छक्के जड़े…सिक्किम के गेंदबाजों को धो डाला
सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी के ग्रुप बी के मुकाबले में बड़ौदा ने सिक्किम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की और इतिहास रच दिया. बड़ौदा के बल्लेबाजों के बोले हल्ले का सिक्किम के गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. बड़ौदा के बल्लेबाज कितनी बेदर्दी से बरस रहे थे उसका अंदाजा आप उनके स्ट्राइक रेट को देखकर लगा सकते हैं. टॉप के 5 बल्लेबाजों में से किसी का भी स्ट्राइक रेट 200 से नीचे का नहीं रहा।
बड़ौदा के बल्लेबाजों ने उड़ाए 37 छक्के
बड़ौदा के टॉप ऑर्डर के 5 में से 4 बल्लेबाजों ने फिफ्टी प्लस स्कोर किया. सबसे ज्यादा रन भानु पानिया ने ठोके, जो 51 गेंदों में 134 रन ठोककर नाबाद रहे. 262.75 की स्ट्राइक से खेली उनकी पारी में 15 छक्के और 5 चौके शामिल रहे. इनके अलावा शिवालिक शर्मा ने 323 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 17 गेंदों पर 55 रन मारे. सोलंकी ने 312 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 50 रन जड़े. वहीं इन सबसे पहले सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु सिंह ने 311 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 17 गेंदों में 53 रन ठोके थे।
बड़ौदा की पारी में कुल 37 छक्के लगे, जो कि जिम्बाब्वे बनाम गाम्बिया वाले मैच में लगे 27 छक्कों की रिकॉर्ड संख्या से 10 ज्यादा हैं।