Headlines
Loading...
भरभराकर गिरे सोने के दाम, अब सिर्फ 32 हजार में ही मिलेगा 10 ग्राम ज्वैलरी...

भरभराकर गिरे सोने के दाम, अब सिर्फ 32 हजार में ही मिलेगा 10 ग्राम ज्वैलरी...

Gold Price Today: दुनिया की बेशकीमती धातुओं में से एक पीली धातु यानी सोना हर भारतीय की पसंद भी है जरूरत भी. घर में कोई भी फंक्शन हो या फिर शादी ब्याह जैसे मौके हर बात में सोने की खरीदारी तो बनती है। यही वजह है कि सोने की कीमतों पर हर भारतीय की नजर रहती है. बता दें कि 16 दिसंबर 2024 को गोल्ड के रेट में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है. इस गिरावट के बाद लोगों में सोने की खरीदारी की होड़ मच गई है. जी हां अब आप सिर्फ 32 हजार रुपए में ही 1 तोला यानी 10 ग्राम सोने की पर्चेजिंग कर सकते हैं।

खरीद लो मनभर सोना

अपने सोना खरीदना है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि बीते कुछ दिनों में लगातार गोल्ड के रेट में कमी देखने को मिल रही है. यही वजह है कि अब आप मन चाहा सोना खरीद सकते हैं. वैसे तो 24 कैरेट गोल्ड लेने के लिए अब भी आपको ज्यादा जेब खाली करना होगी, लेकिन अगर आप कैरेट में समझौता करते हैं यानी कम कैरेट गोल्ड पर्चेज करते हैं तो आपको ज्यादा खर्च नहीं करना होगा। 

बजट के मुताबिक खरीदें सोना

आप अपने बजट के मुताबिक जितना चाहें सोना खरीद सकते हैं. मिडिल क्लास के लिए 75 हजार रुपए से ज्यादा कीमत का गोल्ड खरीदना काफी मुश्किल होता है. लेकिन कई बार मौके ऐसे होते हैं कि आपको खरीदारी जरूर करना होती है. ऐसे में आप 10 कैरेट से 18 कैरेट तक गोल्ड की खरीदारी करते हैं तो आपको काफी कम कीमत में सोना खरीदने का मौका मिल जाता है. ऐसे में आपके बजट में चीजें मिल भी जाती हैं आपको ज्यादा बर्डन भी नहीं पड़ता है।

32 हजार में खरीद लें 10 ग्राम गोल्ड

राजधानी दिल्ली में गोल्ड की कीमतों की बात करें तो आप महज 32,013 रुपए 10 कैरेट का 10 ग्राम गोल्ड खरीद सकते हैं. जबकि मुंबई में यह दाम 32,075 रुपए, 32,042, कोलकाता में 32,042 रुपए चेन्नई में 32,175 रुपए है. इसी तरह इंदौर की बात की जाए तो यहां 32,117 रुपए जयपुर में 32,079 रुपए चुकाना होंगे।