Headlines
Loading...
यूपी में 63 पीपीएस अधिकारियों को सौंपी गई नई जिम्मेदारी, 15 ASP व 48 सीओ लिस्ट में हुए शामिल...

यूपी में 63 पीपीएस अधिकारियों को सौंपी गई नई जिम्मेदारी, 15 ASP व 48 सीओ लिस्ट में हुए शामिल...

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। महाकुंभ मेला-2025 के सुरक्षा प्रबंधों की तैयारियां भी जोरों पर हैं। महाकुंभ मेला में ड्यूटी के लिए पुलिस अधिकारियों की तैनाती का सिलसिला जारी है। 63 पीपीएस अधिकारियों को महाकुंभ मेला ड्यूटी में अस्थायी नियुक्ति दी गई है। इनमें 15 एएसपी व 48 सीओ शामिल हैं। 

पीपीएस अधिकारियों को पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज, एसपी कुंभ मेला व एसपी रेलवे प्रयागराज कार्यालयों से अस्थायी रूप से संबद्ध किया गया है। डीजीपी मुख्यालय ने इसका आदेश जारी किया है। चार एएसपी व 12 सीओ को पुलिस आयुक्त प्रयागराज के साथ संबद्ध किया गया है। जबकि नौ एएसपी व 31 सीओ एसपी कुंभमेला तथा दो एएसपी व पांच सीओ को एसपी रेलवे के साथ संबद्ध किया गया है।

नई बसों की पहली खेप पूर्वांचल के श्रद्धालुओं को पहुंचाएगी महाकुंभ

प्रयागराज में अगले माह से शुरू हो रहे महाकुंभ-2025 के लिए परिवहन निगम के बेड़े में नई बसें शामिल होना शुरू हो गया है। डीजल बीएस-6 बसों की चेसिस जिस तेजी से आ रही है, उन्हें उसी गति से तैयार कराया जा रहा है, 110 बसाें की पहली खेप पूर्वांचल के श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेले तक पहुंचाएगी, इन बसों को प्रयागराज ही भेजा गया है। वहीं, लखनऊ भी 10 बसों का जल्द ही संचालन शुरू करेगा।
 

परिवहन निगम महाकुंभ के लिए सात हजार बसों का संचालन करेगा। इनमें तीन हजार बसें नई होंगी, जबकि चार हजार बसें पिछले कुछ माह में बेड़े में शामिल हुई हैँ, उन्हें दौड़ाया जाएगा, टाटा मोटर्स 1000 साधारण बसें उपलब्ध करा रहा है।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का निर्देश है कि बसों से संबंधित सारी तैयारियां इसी माह पूरा कर लिया जाए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बसों के संचालन का शुभारंभ कराया जाएगा, यही वजह है कि पिछले दिनों इंडियन बैंक के साथ करार करने में महाकुंभ का लोगो जारी नहीं किया गया। निगम के सभी क्षेत्रों को निर्देश दिया गया है कि वे बसों को पूरी तरह से फिट करा लें।

परिवहन निगम के जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया, महाकुंभ के लिए बीएस-6 माडल की 850 बसों की चेसिस आ चुकी है, उनमें से 110 की बाडी भी बनकर तैयार हो गई, इन बसों को प्रयागराज भेजा गया है, जो पूर्वांचल के श्रद्धालुओं को लाने व ले जाने के लिए आवागमन करेगी। इसके अलावा साधारण सेवा की 1297 डीजल बसें जल्द ही मिलेंगी।

लग्जरी बसों की चल रही टेंडर प्रक्रिया

महाकुंभ के लिए लग्जरी बसों को खरीदने की प्रक्रिया चल रही है। विभिन्न कंपनियाें से करार किया गया है और निगम मुख्यालय पर बसों की खरीद के लिए बड़ी बैठक हो चुकी है। वोल्वो, कामा, आईसर, अशोक लीलैंड व टाटा मोटर्स प्रतिनिधियों ने बसों के टेंडर के संबंध में अपनी जिज्ञासाएं परिवहन निगम के अधिकारियों व तकनीकी टीम को बताई, उनकी कई शंकाओं का समाधान भी किया गया। टेंडर प्रक्रिया के तहत 120 हाई एंड लग्जरी बसों सहित एसी, स्लीपर व नान एसी बसों को खरीदने की कार्यवाही चल रही है। बसों का संचालन लखनऊ से अयोध्या, कानपुर, नैमिषारण्य, बाराबंकी आदि जिलों के लिए होगा।