Headlines
Loading...
81 रन पर भारत को चौथा झटका, शुभमन गिल 31रन, राहुल 37 रन, विराट 7 रन बनाकर आउट यशस्वी खाता नहीं खोल सके, लंच तक 4/81...

81 रन पर भारत को चौथा झटका, शुभमन गिल 31रन, राहुल 37 रन, विराट 7 रन बनाकर आउट यशस्वी खाता नहीं खोल सके, लंच तक 4/81...

IND vs AUS दूसरा टेस्ट मैच :: 81 रन पर भारत को चौथा झटका सुमन गिल के रूप में लगा सुमन गिल 31 रन बनाकर आउट हुए इसके पहले विराट कोहली सिर्फ सात रन बनाकर 77 रन के स्कोर पर आउट होकर तीसरे विकेट के रूप में चलते बने। 69 पर भारत को दूसरा झटका लगा , राहुल 37 रन बनाकर आउट हुए, यशस्वी जायसवाल खाता नहीं खोल सके। लंच तक पहले दिन भारत का स्कोर चार विकेट पर 81 रन रहा।

एक समय भारत का स्कोर एक विकेट पर 69 रन रहा केएल राहुल और शुभम गिल जमकर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन अचानक ही भारतीय टीम अपनी खराब बल्लेबाजी से तास के पत्तों की तरह ढह गई। 

भारत ने 18 ओवर के बाद एक विकेट पर 67 रन बना लिए हैं। फिलहाल केएल राहुल 35 रन और शुभमन गिल 30 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई है। राहुल को पारी के आठवें ओवर में जीवनदान मिला था।फिलहाल शुभमन गिल और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं।

19वें ओवर में 69 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा। केएल राहुल को मिचेल स्टार्क ने मैकस्वीनी के हाथों कैच कराया। शॉर्ट लेंथ की गेंद को राहुल ने गली में खेलने का प्रयास किया, लेकिन वह पूरी तरह से उसे कमिट नहीं कर सके और मैकस्वीनी ने बेहतरीन लो कैच लिया। राहुल 64 गेंद में 37 रन बना सके। उन्होंने शुभमन गिल के साथ 69 रन की साझेदारी की। यशस्वी जायसवाल खाता नहीं खोल सके थे। राहुल को दो जीवनदान भी मिले थे।

भारत ने 18 ओवर के बाद एक विकेट पर 67 रन बना लिए हैं। फिलहाल केएल राहुल 35 रन और शुभमन गिल 30 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई है। राहुल को पारी के आठवें ओवर में जीवनदान मिला था। वह तब खाता भी नहीं खोल सके थे। इसके बाद से राहुल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की है। शुभमन भी चोट से वापसी के बाद काफी आत्मविश्वास में दिखे हैं।

भारत ने एक विकेट गंवाकर 23 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया को पहला झटका पहले ओवर की पहली गेंद पर लगा था। यशस्वी खाता खोले बिना पवेलियन लौटे थे। उन्हें स्टार्क ने आउट किया था। फिलहाल शुभमन गिल 18 रन और केएल राहुल तीन रन बनाकर क्रीज पर हैं।

यशस्वी जायसवाल डे नाइट टेस्ट की पहली ही गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए। उन्हें मिचेल स्टार्क ने पवेलियन भेजा। स्टार्क की गेंद लेग स्टंप पर टप्पा खाकर लेग स्विंग हुई और पैड पर जाकर टकराई। उन्हें नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े राहुल से डीआरएस के लिए बात की, लेकिन राहुल ने मना कर दिया। इस तरह भारत को पहली ही गेंद पर बड़ा झटका लगा। यशस्वी ने पिछले टेस्ट की दूसरी पारी में शतक बनाया था। फिलहाल शुभमन गिल और केएल राहुल क्रीज पर हैं। गिल ने ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर दो चौके भी लगाए।