Headlines
Loading...
यूपी के स्कूल में अपना ही गला दबाकर चीखने लगीं लड़कियां, डर और दहशत से जब मच गई अफरा-तफरी...

यूपी के स्कूल में अपना ही गला दबाकर चीखने लगीं लड़कियां, डर और दहशत से जब मच गई अफरा-तफरी...

जिला, ब्यूरो। यूपी में बरेली के एक स्कूल में ऐसी घटना हुई है जिसने सभी को चौंका दिया है। यहां पढ़ाई के दौरान ही अचानक चीख पुकार मच गई। स्कूल के बच्चे अपना ही गला दबाकर रोने और जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगे। इनमें लड़कियां ज्यादा थीं। 20 से अधिक छात्र-छात्राओं के ऐसा करने से अन्य बच्चे बुरी तरह डर गए और क्लास छोड़कर भागने लगे। 

अचानक पूरे स्कूल में डर और दहशत का माहौल पैदा हो गया। तत्काल इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई। बच्चों के परिजनों को भी स्कूल बुला लिया गया। कुछ को निजी चिकित्सकों के पास और कुछ को सीएचसी ले जाया गया। चिकित्सकों ने दवाई देने के बाद बच्चों को घर भेज दिया है।

बताया जाता है कि जागीर गांव में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को एमडीएम खाने के बाद छात्र-छात्राएं अपने-अपने क्लास में पढ़ाई रहे थे। विद्यालय के पास पीपल के पेड़ की तरफ से कक्षा छह की शबनूर सबसे पहले दौड़ती हुई विद्यालय में आयी और गर्दन पकड़ कर रोते हुए जमीन पर गिर गई। उसके कुछ देर बाद ही विद्यालय में कक्षा सात की छात्रा लता, छात्र इंद्रजीत, कक्षा आठ की छात्रा अंशिका, दीपति, छात्र सोहेल, कक्षा छह की फरहीन आदि भी गला पकड़ कर दर्द और जलन की बात कहते हुए जमीन पर गिर गए। इससे स्कूल में अफरातफरी मच गई।

प्रधानाध्यापिका सुषमा, शिक्षिका सायमा जहरा व चपरासी जुगल किशोर ने डायल 112 पुलिस व स्वास्थ्य विभाग व एसडीएम को इसकी सूचना दी। खबर मिलते ही आस-पड़ास के लोग व छात्र-छात्राओं के अभिभावक वहां पहुंच गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ ही एम्बुलेस 108 और डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई। विद्यालय में मौजूद छात्रा लता और अंशिका को एम्बुलेंस 108 से सीएचसी ले जाया गया। कुछ अभिभावक अपने बच्चों को साथ ले गए। जो अपने बच्चों को निजी चिकित्सकों के पास उपचार के लिए ले गए। बाद में सभी बच्चों का उपचार करने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

प्रधानाध्यापिका सुषमा कुमारी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय की छात्रा भी अचानक गर्दन पकड़ कर जमीन में गिर गयी थी। अब उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के जमीन में गिरने के बाद तो हड़कम्प मच गया है। क्लास में एक बच्ची अचानक जमीन पर गिर गयी थी। कई बच्चे बेंचों पर ही लेट गए थे। सभी बच्चों को इलाज के लिए भेजा गया है। अब सब बच्चे सही हैं।

सीएचसू अधीक्षक डॉक्टर अमित कुमार के अनुसार विद्यालय में बच्चों के गला पकड़ कर गिरने की सूचना मिली थी, टीम अस्पताल पहुंची थी। दो छात्राओं को टीम अस्पताल लेकर आयी थी। छात्राएं घबराई हुईं थी, जिनका उपचार किया गया है। अब सभी छात्राएं ठीक हैं फिर भी उन्हें आर्ब्जवेशन में रखने के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है लेकिन सूचना मिली है कि बच्चों के अभिभावक जिला अस्पताल न ले जाकर बच्चों को घर लेते गए।

बच्चों ने खाई थी आलू-टमाटर की सब्जी और चावल

विद्यालय की रसोईया ओमवती, अनीता देवी और बेबी ने एमडीएम में बच्चों के लिए आलू टमाटर की सब्जी और चावल बनाए थे। लोगों का मानना है कि एमडीएम में कुछ गड़बड़ी के कारण उसे खाने से बच्चे अपना गला पकड़ कर जमीन में गिरे हैं।