बिहार:महिला इंस्पेक्टर के प्यार में फंस गया फर्जी दरोगा, नजदीकियां बढ़ी तो हो गई मुश्किल, कही ऐसी बात फिर...
राज्य, ब्यूरो। बिहार के आरा में एक फर्जी दरोगा को रियल महिला इंस्पेक्टर से आशिकी करना भारी पड़ गई। दरअसल, बेरोजगार युवक महिला दरोगा से बातचीत करने के लिए फर्जी दरोगा बन गया। फर्जी दरोगा बन युवक लगातार एक महीने से फोन पर और सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो कॉल पर बात करता रहा। महिला दरोगा को शक हुआ, तो अपने थाने में ही बुलाकर अरेस्ट कर लिया।
पूरा मामला भोजपुर जिले के बिहिया थाना से जुड़ा हुआ है। यहां बिहियां थाने में तैनात एक नए बैच की महिला दरोगा को फर्जी दरोगा अपने झांसे में लेकर एक महीने से लगातार बातचीत करता रहा। खुद को फर्जी दरोगा रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना में पदस्थ बताता रहा।
इधर, महिला दरोगा को बातचीत के दौरान जब शक हुआ, तो वह बिक्रमगंज थाने में युवक के बारे में पता किया। पता चला कि वहां इस नाम का कोई व्यक्ति दरोगा नहीं है। इसके बाद बिहियां बुलाकर बिहियां थाना प्रभारी की मदद से उसे गिरफ्तार किया गया।
महिला इंस्पेक्टर से हो गया था प्यार
गिरफ्तार फर्जी दरोगा गड़हनी थाना क्षेत्र के मदुरा गांव का रहने वाला है। जिसकी पहचान राकेश कुमार सिंह के रूप में हुई है। फर्जी दरोगा राकेश कुमार सिंह को महिला दरोगा से प्रेम हो गया था। लेकिन महिला दरोगा से बातचीत नहीं हो पाती थी। जिसके बाद राकेश ने मनगढ़ंत कहानी बनाया और खुद को दरोगा बताते हुए महिला दरोगा से संपर्क साधा और बताया कि वह 2019 बैच का उसका बैचमेट है।
पत्नी को भी धोखे में रखा
गिरफ्तार फर्जी दरोगा शादीशुदा है। वह लगातार अपनी पत्नी को भी झूठ बोलकर धोखे में रखा। आरोपी ने पत्नी को बताया कि वह टेक्नीशियन है, लेकिन जब पूछताछ की गई, तो बताया कि वह टेक्नीशियन भी नहीं है। गिरफ्तार फर्जी दरोगा दूसरे के ज्वॉइनिंग लेटर को अपना ज्वॉइनिंग लेटर बताकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करता था। यहां तक कि 2019 बैच के दरोगा के साथ फोटो और सेल्फी लेकर महिला दरोगा को विश्वास में ले लिया था कि वह उसके 2019 बैच का दरोगा है।