Headlines
Loading...
'घर पर मुझे अकेले देखते ही ससुर...', व‍िदेश से लौटी मह‍िला पहुंची पुल‍िस के पास, बताई हैरान करने वाली बातें, जानें वह पढ़े...

'घर पर मुझे अकेले देखते ही ससुर...', व‍िदेश से लौटी मह‍िला पहुंची पुल‍िस के पास, बताई हैरान करने वाली बातें, जानें वह पढ़े...

अलीगढ़, जिला ब्यूरो। क्वार्सी क्षेत्र की एक महिला ने अपने ससुर पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि विरोध करने पर ससुरालियों ने जान से मारने की धमकी दे डाली। शौहर ने मारपीट करते हुए गला दबाकर मारना चाहा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

क्वार्सी क्षेत्र के एक इलाके की महिला के अनुसार, वह इस क्षेत्र के अन्य मोहल्ले में ससुराल वालों के साथ रहती थी। पति विदेश में निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। आरोप है कि घर के सदस्य जब बाहर चले जाते तो ससुर मौका पाकर छेड़छाड़ करते थे। उन्होंने दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध किया तो ससुरालीजन गालीगलौज करते हुए जान से मारने की योजना बनाने लगे। 

व‍िदेश से लौटी मह‍िला ने लगाए ससुर पर आरोप

इस पर महिला पति के पास विदेश चली गई। वहां एक दिसंबर को पति ने बुरी तरह मारपीट की। गला दबाकर मारने का प्रयास किया। जैसे-तैसे वह छह दिसंबर को लौटकर मायके आई। क्वार्सी इंस्पेक्टर शिशुपाल शर्मा ने बताया कि महिला की तहरीर पर शौहर जावेद अहमद, ससुर महबूब अहमद समेत चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। और जांच की जा रही है।