प्रयागराज में कल शनिवार को छ: घंटे रहेंगे सीएम महाकुंभ और पीएम मोदी के कार्यक्रम की विस्तृत तैयारियों का लेंगे जायजा...
जिला ब्यूरो प्रमुख। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज आ रहे हैं। वह यहां छह घंटे से अधिक समय तक रहेंगे। निर्माण परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। वाराणसी से चलकर मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर यहां दिन में करीब एक बजे पुलिस लाइन में उतरेगा। वहां से वह सर्किट हाउस जाएंगे तथा मेला एवं जिला प्रशासन संग बैठक में महाकुंभ और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वह भाजपा के पदाधिकारियों संग भी बैठक करेंगे।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री अलोपीबाग फ्लाईओवर एवं मार्ग का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद परेड में आयोजित कार्यक्रम में खोया पाया केंद्र तथा पब्लिक एकमोडेशन सेंटर का उद्धाटन करेंगे। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में वह सुरक्षा कर्मियों को संबोधित भी करेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री का अखाड़ों तथा अन्य संस्थाओं के संतों संग बैठक प्रस्तावित है। इसके बाद मुख्यमंत्री संगम क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए झूंसी की तरफ रिवर फ्रंट रोड का निरीक्षण करेंगे। इसी क्रम में अरैल में त्रिवेणी पुष्प, शिवालय पार्क, नैनी एसपीटी आदि कार्यों का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री शाम को करीब सवा सात बजे बमरौली एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।