Headlines
Loading...
वाराणसी पहुंची स्मृति ईरानी और केशव प्रसाद, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत; बाबा दरबार में टेका मत्था...

वाराणसी पहुंची स्मृति ईरानी और केशव प्रसाद, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत; बाबा दरबार में टेका मत्था...

वाराणसी, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य बुधवार को लखनऊ से वाराणसी पहुंचे। लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दिलीप पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

इससे पहले भाजपा की पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी काशी पहुंची। यहां उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ दरबार में मत्था टेका। मंदिर में सतीश शास्त्री ने शोडशोपचार और पूजन कराया। दर्शन-पूजन के बाद वे अपने गंतव्य को रवाना हो गईं।