Headlines
Loading...
वाराणसी गाजीपुर हाईवे पर अनियंत्रित कार के धक्के से एक की मौत, जनता ने किया हाइवे को जाम, पुलिस पर किया पथराव, आठ घायल...

वाराणसी गाजीपुर हाईवे पर अनियंत्रित कार के धक्के से एक की मौत, जनता ने किया हाइवे को जाम, पुलिस पर किया पथराव, आठ घायल...

जिला ब्यूरो। वाराणसी गाजीपुर हाइवे पर शाहपुर पुल के समीप बुधवार शाम साढ़े सात बजे एक अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक की मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वाराणसी-गोरखपुर हाइवे पर चौबेपुर की तरफ से एक बाइक पर तीन लोग सवार थे शाहपुर पुल के समीप चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार चालक को कार ने 500 मीटर दूर तक फंसा कर घसीटते हुए ले गई। मौके पर उसकी मौके पर मौत हो गई।

बाइक सवार दो अन्य घायल हो गए। पुलिस की मदद से इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल के लिए भेज दिया गया। दुर्घटना के बाद हाइवे पर ग्रामीणों ने जाम लगा कर पुलिस पर पथराव करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। पथराव से कई पुलिस कर्मी भी घायल हो गए उन्हें अस्पताल भेजा गया। मौके पर पहुंचे अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा मय फोर्स के साथ पहुंच कर लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास शुरू किया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना पर गौर करें तो मृतक कोदोपुर गांव चौबेपुर निवासी नाथू राजभर (45) अपने साथी शाहपुर गांव के आकाश राजभर तथा एक बनकट गांव निवासी नाम अज्ञात तीनों एक साथ मजदूरी का कार्य करके बाइक से चौबेपुर से अपने घर जा रहे थे।

तभी अनियंत्रित कार ने उन्हें टक्कर मार दी। कार चालक अपनी कार छोड़कर फरार हो गया । ग्रामीणों ने एक्सयूवी कार को लाठी डंडे से पीट कर गाड़ी को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर पहुंचे मृतक के परिवार जनों पत्नी उर्मिला देवी बेटे आकाश सहित लोगों का रो-रो कर बुरा हाल था। घटना स्थल पर कई थानों की पुलिस के साथ एससीपी सारनाथ डा अतुल अंजान त्रिपाठी ने पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद रात 9बजे जाम छुड़वाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया।