Headlines
Loading...
मेरठ-बागपत रोड पर बदमाश सोनू मटका का एनकाउंटर, दिवाली के दिन की थी चाचा-भतीजे की हत्या, हाशिम गैंग का था शूटर...

मेरठ-बागपत रोड पर बदमाश सोनू मटका का एनकाउंटर, दिवाली के दिन की थी चाचा-भतीजे की हत्या, हाशिम गैंग का था शूटर...

मारा गया सोनू मटका, दिल्ली पुलिस ने UP जाकर किया एनकाउंटर; उठते सवालों के बीच बड़ा ऐक्शन

नईदिल्ली ब्यूरो। दिल्ली पुलिस के साथ मुठभेड़ में अपराधी सोनू मटका मारा गया है। हत्या और लूटपाट के कई मामलों में वांछित सोनू मटका पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था। मटका के साथ स्पेशल टास्क फोर्स और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की मुठभेड़ मेरठ में हुई। दिवाली की रात शाहदरा में डबल मर्डर के बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। दिल्ली पुलिस ने इस एनकाउंटर को ऐसे समय पर अंजाम दिया है जब राजधानी की कानून-व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं।

सोनू मटका हासिम बाबा गैंग का खतरनाक शूटर था। यूपी से दिल्ली तक उसका खौफ था। डकैती और हत्या के आधा दर्जन से अधिक केस उसके खिलाफ दर्ज थे। पुख्ता जानकारी के आधार पर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और एसटीएफ ने मेरठ में सोनू मटका की घेराबंदी की थी। मेरठ के टीपी नगर पुलिस थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई। इस दौरान मटका गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

सोनू मटका ने दिवाली की रात दिल्ली के शाहदरा में चाचा-भतीजे के गोली मारकर हत्या कर दी थी। दिवाली मना रहे चाचा-भतीजे की हत्या से हड़कंप मच गया था। दो परिवारों की रंजिश में शूटर के जरिए यह हत्या कराई गई थी। फर्श बाजार इलाके में 40 साल के आकाश शर्मा उर्फ छोटू और उनके भतीजे ऋषभ शर्मा को गोली मार दी गई थी। आरोपी मिठाई देने के बहाने आए। शूटर के साथ आए लड़के ने मृतक का पैर भी छुआ था।

दिल्ली पुलिस ने इस एनकाउंटर को ऐसे समय पर अंजाम दिया है जब दिल्ली में लगातार हो रही हत्याओं और गोलीबारी की घटनाओं को लेकर कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है। राजधानी में कई गैंग के शूटर्स ने हाल के दिनों में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है।