प्रयागराज महाकुंभ मेला के ड्यूटी में आए दरोगा की अचानक हुई मौत, परिजन आज सुबह डेड बॉडी लेकर गए...
प्रयागराज, ब्यूरो। महाकुंभ सुरक्षा ड्यूटी में आए 52 वर्षीय दरोगा मदनलाल की बुधवार को मौत हो गई. उनका इलाज एसआरएन हॉस्पिटल में चल रहा था. ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत खराब होने पर मेला पुलिस ने एडमिट करवाया था.हॉस्पिटल चौकी पुलिस ने उनकी बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. घटना की सूचना पुलिस द्वारा परिजनों को दी गई. जानकारी होते ही रोते बिलखते परिजन हॉस्पिटल पहुंचे. रात में ही पोस्टमार्टम कराने के लिए परिवार के लोग प्रयास करते रहे।
रात में बिगड़ी तबियत
मेरठ जनपद स्थित गंगा नगर निवासी मदनलाल पुलिस विभाग में एसआई के पद पर तैनात था. इन दिनों उनकी पोस्टिंग फरुखाबाद जनपद में थे. बताते हैं फरुखाबाद से उनकी ड्यूटी महाकुंभ सुरक्षा में लगाई गई थी. करीब बीस दिन पूर्व वह महाकुंभ पुलिस लाइंस में ड््य़ूटी ज्वाइन किए थे. पुलिस के मुताबिक मेला में ड्यूटी के दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. यह देखते हुए मेला पुलिस ने इलाज के लिए उन्हें एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट कराया. वहां पर उनका इलाज चल रहा था. बुधवार को इलाज के दौरान की उन्होंने दम तोड़ दिया।
यह सुनते ही पुलिस अधिकारी हॉस्पिटल पहुंचे. कोतवाली की एसआरएन चौकी पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. उनके मौत की खबर सुनते ही दोनों बेटे और एक बेटी व पत्नी कमलेश सहित पूरे परिवार में मातम पसर गया. देर रात उनका बड़ा बेटा विशाल मामा हुकुम सिंह सहित अन्य लोगों के साथ एसआरएन चौकी पहुंचे. रात में ही वह दरोगा की बॉडी का पोस्टमार्टम कराने के बाद घर मेरठ ले जाने का प्रयास करते रहे।
उनका इलाज यहां हॉस्पिटल में चल रहा था. वह मेला ड्यूटी में यहां आए थे. मौत के बाद मिली सूचना पर जानकारी घर वालों को दी गई थी. वह चौकी पर आ गए हैं. डॉक्टरों द्वारा उन्हें हार्ट की दिक्कत बताई जा रही है।
विवेक कुमार, चौकी इंचार्ज एसआरएन हॉस्पिटल ।।