Headlines
Loading...
आज भोर में अचनाक हुई तेज आवाज, जनता हुई हलकान, नेशनल हाईवे पर हुई ट्रकों की जोरदार टक्कर, दो ट्रक चालक हुए घायल...

आज भोर में अचनाक हुई तेज आवाज, जनता हुई हलकान, नेशनल हाईवे पर हुई ट्रकों की जोरदार टक्कर, दो ट्रक चालक हुए घायल...

सोनभद्र जिला ब्यूरो। दुद्धी स्थित बिडर गांव के पास लौआ नदी स्थित हीरेश्वर महादेव मंदिर के समीप आज शनिवार को तड़के करीब 4:30 बजे नेशनल हाईवे 39 पर दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

घटना स्थल पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों ट्रक चालकों को सुरक्षित बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) दुद्धी में भर्ती कराया। हादसे के कारण हाईवे पर दोनों ओर करीब दो घंटे तक लंबा जाम लगा रहा। कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रकों को सड़क से हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

पुलिस प्रशासन ने ट्रकों को हटाकर धीरे-धीरे यातायात बहाल किया। दोनों चालकों की हालत सामान्य बताई जा रही है। इस हादसे से नेशनल हाईवे पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया था, लेकिन प्रशासन के प्रयासों से स्थिति नियंत्रण में लाई गई।