Headlines
Loading...
आज वाराणसी पुलिस कप्तान ने की जनसुनवाई थाना प्रभारियों को निर्देश, आने वाले फरियादियों की समस्या को गंभीरता से सुने, और हल करें...

आज वाराणसी पुलिस कप्तान ने की जनसुनवाई थाना प्रभारियों को निर्देश, आने वाले फरियादियों की समस्या को गंभीरता से सुने, और हल करें...

वाराणसी जिला ब्यूरो। आज जन शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने को लेकर शनिवार को पुलिस अधीक्षक के इलामारन जी ने अपने कार्यालय में जनसुनवाई किया। सुबह करीब 10 बजे से शुरू हुई जन सुनवाई लगभग 11:30 बजे तक चली।जनपद के अनेक क्षेत्रों से आने वाले लोगों ने एसपी के सामने अपनी समस्याओं को रखा।

पुलिस अधीक्षक में संबंधित थानों से आने वाले लोगों की समस्याओं को सुना। कुछ मामलों में संबंधित को आदेशित कर तत्काल कार्रवाई करने को कहा। थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि थाने पर किसी भी फरियादी के आने पर उसकी बातों को सुना जाए और तत्काल प्रार्थना पत्र लेकर उसे पर उचित कार्रवाई हो।

लोगों की समस्याओं का निस्तारण नहीं होने या कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित प्रभारी की जवाबदेही होगी।