वाराणसी जिले में चेतगंज थाना क्षेत्र में प्रेमी से किसी बात पर झगड़ा होने के बाद तीसरी मंजिल से कूदने का प्रेमिका ने उठाया जानलेवा कदम...
जिला वाराणसी, ब्यूरो। चेतगंज थाना क्षेत्र के रामकटोरा स्थित एक होटल के तीसरी मंजिल से गुरूवार शाम एक 22 वर्षीय युवती ने छलांग लगा दी। सड़क पर युवती को गिरते देख वहां भीड़ जुट गई। युवती को गंभीर हालत में पुलिस ने कबीरचौरा स्थित मंडलीय शिवप्रसाद गुप्त अस्पताल में पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर देख उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
झारखंड धनबाद निवासी युवती अपने पुरूष मित्र मोहम्मद फुरकान अहमद के साथ पॉच दिन पूर्व वाराणसी आई और रामकटोरा स्थित एसवी ग्रैंड होटल के तीसरी मंजिल के कमरा में रूकी। आज शाम को युवती और उसके पुरूष मित्र में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इससे आवेश में आकर युवती कमरे के खिड़की से नीचे कूद गई।
घटना की सूचना पाते ही चेतगंज थाना प्रभारी के साथ एसीपी चेतगंज गौरव कुमार भी मौके पर पहुंचे और घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि युवती की हालत गंभीर है। डाक्टरों ने मल्टीपल हेड इंजरी बताई है, ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है।