UP news
मुस्लिम इलाके में बंद मंदिरों को खुलवाने पहुंचीं कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय, दे डाली ये नसीहत
जिला ब्यूरो, प्रमुख। कानपुर में विलुप्त और अस्तित्वहीन हो चुके मंदिरों और शिवालयों की खोज ने तेज हो गई है. हिंदूवादी संगठन ऐसे मंदिरों की तलाश में जुटे हुए हैं, जो अब किसी इमारत, दुकान और भवन में परिवर्तित हो गए हैं। इस बीच कानपुर से बीजेपी मेयर प्रमिला पांडे का बड़ा बयान सामने आया है।
कानपुर से बीजेपी मेयर प्रमिला पांडे ने दावा किया कि करीब ढ़ाई साल पहले शहर के मुस्लिम इलाकों में हिंदुओं के गायब मंदिरों को खोज निकाला था. उन्होंने कहा कि अब इन मंदिरों को कब्जे में लेकर श्रद्धालुओं के लिए पूजा योग्य बनाया जाएगा. इसको लेकर कानपुर मेयर एक्शन में दिखाई पड़ रही हैं।
मंदिरों के जीर्णोद्धार का वादा
मेयर प्रमिला पांडे ने पुलिस फोर्स के साथ सिर पर हेलमेट लगाकर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में पहुंची और वहां उन्होंने विलुप्त और अस्तित्व विहीन हो चुके मंदिरों की खोज की. इस दौरान भारी पुलिस और क्षेत्रीय लोगों की वजह से माहौल शांतिपूर्ण बना रहा।
मेयर प्रमिला पांडे ने शनिवार (21 दिसंबर) को कानपुर के बेकनगंज क्षेत्र में जर्जर बंद पड़े ऐसे मंदिरों को पुलिस बल के साथ पहुंचकर कब्जे में लिया, जो बरसों से बिना पूजा अर्चना के स्थापित थे. यहां पर न ही पूजा-पाठ होती थी और न ही मूर्तियां बची थीं. मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में इस तरह के तीन मंदिरों को चिह्नित कर मेयर उनके जीर्णोद्धार करने का वादा किया।
बेकनगंज को लेकर बड़ा दावा
मौके पर मेयर ने तत्काल प्रभाव से साफ सफाई कराई और उसमें जल्द ही गेट लगाने के निर्देश दिए. इस दौरान मेयर ने सभी धर्म और वर्ग के लोगों का सम्मान करने, देवी-देवताओं के प्रति कोई द्वेष न रखने की नसीहत दी. मेयर ने बताया कि शहर का बेकनगंज क्षेत्र 1930 से पहले सुनार गली के नाम से जाना जाता था और यहां कई हिंदू परिवार थे।
मेयर ने दावा किया कि बेकनगंज क्षेत्र में हर दस कदम पर मंदिर, कुएं ओर शिवालय स्थापित थे, लेकिन पलायन के बाद सुनार गली बेकनगंज के नाम से जानी जाने लगी. उन्होंने कहा कि अब यहां मुस्लिम आबादी ज्यादा है और हिंदुओं का कोई परिवार नहीं है, जिसकी वजह से सभी मंदिर गायब हो गए थे, लेकिन सभी मुस्लिम भाइयों के सहयोग से बिना किसी विवाद के तीन मंदिरों की साफ सफाई कराई गई है।
'125 मंदिरों को कराया जाएगा मुक्त'
बीजेपी मेयर प्रमिला पांडे ने कहा, "अब मंदिरों के लिए खास के लिए तैयारियां की जाएंगी." उन्होंने कहा, "सभी धर्म अच्छे हैं, हम सबका सम्मान करते हैं और हमें किसी से कोई दिक्कत नहीं है." प्रमिला पांडे ने कहा, "यहां के मंदिरों को कोई नुकसान हो, इसकी जिम्मेदारी यहां के रहने वालों की है." कानपुर मेयर प्रमिला पांडे ने दावा किया कि अभी शहर में ऐसे 125 मंदिर और हैं, जिन्हें मुक्त कराकर जीर्णोधार कराया जाएगा।
'सबका मिल रहा सहयोग'
इस बाबत एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्र में बने छोटे- छोटे मंदिर, जिनमें अतिक्रमण और गंदगी थी, उन्हें साफ करने के निर्देश दिए गए हैं और क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से ये काम कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई के दौरान माहौल शांतिपूर्ण था और लगातार सबका सहयोग मिल रहा है।