Headlines
Loading...
आज शाम दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आयेंगे सीएम योगी, स्वर्वेद महामंदिर के शताब्दी समारोह में लेंगे हिस्सा, सामूहिक विवाह में भी जाएंगे...

आज शाम दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आयेंगे सीएम योगी, स्वर्वेद महामंदिर के शताब्दी समारोह में लेंगे हिस्सा, सामूहिक विवाह में भी जाएंगे...

वाराणसी जिला ब्यूरो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की शाम बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से सर्किट हाउस पहुंचेंगे और अफसरों-जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। वह बाबा कालभैरव और बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने जाएंगे। दर्शन-पूजन के बाद पुलिस लाइन चौराहे से पहड़िया चौराहे से रुस्तमपुर गाजीपुर रोड, संदहा रोड होते हुए बेलवा बाजार के पास आजमगढ़ मार्ग की सड़क का निरीक्षण करेंगे। 

सात दिसंबर को स्वर्वेद महामंदिर शताब्दी समारोह में हिस्सा लेने आ रहे मुख्यमंत्री शुक्रवार की शाम ही करीब 6:30 बजे शहर पहुंच जाएंगे। सबसे पहले सर्किट हाउस में अफसरों के साथ बैठक करेंगे। विकास कार्यों, कानून व्यवस्था और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर चर्चा करेंगे। गोदौलिया रोपवे स्टेशन की प्रगति रिपोर्ट के बारे में भी जानकारी लेंगे। इसके बाद बाबा कालभैरव, श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने जाएंगे। वहां से आजमगढ़ मार्ग के चौड़ीकरण का निरीक्षण करेंगे। 

मुख्यमंत्री शुक्रवार रात सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे और सात दिसंबर को स्वर्वेद महामंदिर शताब्दी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे। इसके बाद पिंडरा में होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होकर नए जोड़ों को आशीर्वाद देंगे।

सामूहिक विवाह स्थल का अफसरों ने किया निरीक्षण

नेशनल इंटर काॅलेज में होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन और पीडब्ल्यूडी के अफसर व्यवस्थाएं देखते रहे। विधायक डॉ. अवधेश सिंह, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, अपर पुलिस आयुक्त एस चनप्पा, सीडीओ हिमांशु नागपाल, डीसीपी प्रमोद कुमार, एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा ने निरीक्षण कर मंच, विवाह मंडप, गैलरी, पार्किंग, वीआईपी गेट समेत सुरक्षा व्यवस्थाएं और अन्य व्यवस्थाएं देखीं। पुलिस आयुक्त ने भीड़ नियंत्रण व स्वागत स्थल पर विशेष ध्यान व संवेदनशीलता दिखाने के निर्देश दिए। यहां 501 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे।