Headlines
Loading...
जौनपुर :: अब बिछना है सड़कों का जाल, लेकिन मुंगराबादशाहपुर बाईपास और रिंग रोड की अभी डीपीआर तैयार नहीं...

जौनपुर :: अब बिछना है सड़कों का जाल, लेकिन मुंगराबादशाहपुर बाईपास और रिंग रोड की अभी डीपीआर तैयार नहीं...

जौनपुर, ब्यूरो। लोकसभा चुनाव से पहले बीआरपी इंटर कॉलेज के मंच से सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जिले में सड़कों का जाल बिछाने की घोषणा की थी। लेकिन, अब तक स्थिति जस की तस है। कहीं भूमि अधिग्रहण का कार्य चल रहा है तो कहीं सड़क निर्माण कराया जा रहा है। जिला मुख्यालय पर जौनपुर रिंग रोड का तो मुंगराबादशाहपुर बाईपास की डीपीआर ही तैयार नहीं है। 

मछलीशहर : प्रयागराज से रायबरेली हाईवे को जोड़ने वाले बाईपास के लिए अब तक जमीन चिह्नीकरण कार्य भी फाइनल नहीं हो पाया है। जॉइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ ने बताया कि कुंभ तक बाईपास निर्माण कार्य पूरा होना संभव नहीं प्रतीत हो रहा है। अभी चिह्नीकरण के बाद भूमि का मुआवजा बनेगा। फिर किसानों को अवार्ड वितरित करने के बाद भूमि अधिग्रहण होगा। उसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो पाएगा। 

मड़ियाहूं : राष्ट्रीय राज्य मार्ग 135-ए पर फोरलेन ग्रीन फील्ड बाईपास का निर्माण मड़ियाहूं के पश्चिम शिवपुर से निकलकर सराय कालिदास में जाकर मिलेगा, जिसकी लंबाई लगभग सात किलोमीटर की होगी। इसका निर्माण 29 फरवरी 2024 से शुरू होकर 28 फरवरी 2026 तक चलेगा। इसकी संभावित लागत 1430 करोड़ रुपये है। 

राज्य एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय से जौनपुर-प्रयागराज मार्ग तक जौनपुर शहर के पश्चिम में बाईपास का निर्माण होना है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग-31 है यह 19 किमी का मार्ग एक हजार करोड़ की लागत से बनेगा। गोमती नदी पर पुल सहित एनएच-31 के टोल प्लाजा से पूर्वांचल विश्वविद्यालय तक जौनपुर शहर के पूर्व दिशा में बाईपास का निर्माण होना है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग-135-ए के तहत 28 किमी लंबे मार्ग का 1995 करोड़ की लागत से कराया जाना है। इसमें से महज शास्त्री पुल के समानांतर पुल निर्माणाधीन है। 

खेतासराय-शाहगंज ग्रीन फील्ड बाईपास सहित पूर्वाचल विश्वविद्यालय से शाहगंज तक फोरलेन निर्माण किया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग-135-ए की कुल लंबाई 30 किमी होगी, जो 1512 करोड़ की लागत से बनेगी। 

शाहगंज-कलान-मालीपुर-अकबरपुर खंड का फोर लेन चौड़ीकरण एवं अकबरपुर बाईपास का निर्माण। यह राष्ट्रीय राजमार्ग-135-ए 1653 करोड़ की लागत से 45 किमी लंबा बनेगा। इसके लिए अभी भूमि अधिग्रहण का कार्य चल रहा है। 

जौनपुर शहर में लता मंगेशकर तिराहे से प्रसाद इंस्टीट्यूशन तक फोरलेन अंडरपास सहित फोरलेन लेन निर्माण होना है। राष्ट्रीय राजमार्ग-125-ए की कुल लंबाई पांच किमी है, यह 199 करोड़ की लागत से बनेगा। इसका भी अब तक कुछ पता नहीं है। 

आजमगढ़ बाईपास (पैकेज-4) का निर्माण, यह 19 किमी का मार्ग 1386 करोड़ से बनना हैं, इसकी भी अभी तक कोई तैयारी नहीं है।