Headlines
Loading...
गोरखपुर : मेडिकल छात्रा से दारोगा ने किया रेप, गोरखनाथ मंदिर में शादी रचाई, फिर कुंडली में दोष बताकर तोड़ी शादी और बात भी...

गोरखपुर : मेडिकल छात्रा से दारोगा ने किया रेप, गोरखनाथ मंदिर में शादी रचाई, फिर कुंडली में दोष बताकर तोड़ी शादी और बात भी...

जिला, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में मेडिकल की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने गोरखनाथ थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि एक दारोगा ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। यही नहीं, आरोपी ने गोरखनाथ मंदिर में शादी की रस्में भी पूरी कीं, लेकिन बाद में कुंडली में दोष का बहाना बनाकर शादी से इनकार कर दिया।

शिकायत पर FIR दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

पीड़िता की शिकायत पर गोरखनाथ पुलिस ने आरोपी दारोगा आशीष यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आशीष यादव फिलहाल गाजियाबाद में तैनात हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

फेसबुक से हुई दोस्ती, फिर शादी का झांसा

कौड़ीराम की रहने वाली मेडिकल छात्रा ने बताया कि 2023 में उसकी फेसबुक पर आशीष यादव से दोस्ती हुई। आशीष ने बातचीत के दौरान उसे शादी के लिए प्रपोज किया, जिसे छात्रा ने स्वीकार कर लिया। इस दौरान आशीष मुरादाबाद के अंबेडकर ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रहा था।

6 जनवरी को आशीष गोरखपुर आया, जहां दोनों ने गोरखनाथ मंदिर में शादी की रस्में पूरी कीं। इसके बाद उसने छात्रा के कमरे पर जाकर शारीरिक संबंध बनाए और फिर मुरादाबाद लौट गया।

गाजियाबाद बुलाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म

छात्रा का आरोप है कि 24 मार्च को आशीष ने उसे गाजियाबाद बुलाया। यहां न्यू पंचवटी कॉलोनी में दोनों साथ रहे। इस दौरान 23 से 31 मार्च के बीच आशीष ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए। 29 अप्रैल को आरोपी ने छात्रा को दोबारा गाजियाबाद बुलाया और उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। आशीष ने इस दौरान छात्रा की आपत्तिजनक तस्वीरें भी लीं।

शादी से इनकार और धमकियां

जुलाई में छात्रा के परिवार ने झांसी में आशीष के घर जाकर शादी की बात की, लेकिन आशीष ने कुंडली में दोष का बहाना बनाकर शादी से इनकार कर दिया। जब छात्रा ने आशीष से बात की, तो उसने धमकी दी कि अगर उसने शादी का दबाव डाला, तो वह उसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल कर देगा। एसपी सिटी अभिनव त्यागी के अनुसार, पीड़िता की शिकायत पर गोरखनाथ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर एक्शन लिया जाएगा।