जाम व अतिक्रमण की समस्या के प्रति गंभीर न होने पर पुलिस आयुक्त ने आदमपुर, कोतवाली, कैंट और रोहनिया थाने को दी चेतावनी...
वाराणसी जिला ब्यूरो। जाम और अतिक्रमण की समस्या के प्रति गंभीरता से ध्यान न देने पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने आदमपुर, कैंट, कोतवाली और रोहनिया थाने के थानाध्यक्ष को फटकार लगाई।इसके लिए उनके जोन के डीसीपी से रिपोर्ट नहीं मांगी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जाम और अतिक्रमण की समस्या के प्रति रूचि न लेने वाले चौकी प्रभारियों को अब स्वयं वही सीधे निलंबित करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काशी आगमन के मद्देनजर बीती शाम पुलिस आयुक्त ने अपने कैंप कार्यालय में बैठक की। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक सुधार का अभी मात्र 25 प्रतिशत काम हुआ है, 75 प्रतिशत और सुधार की आवश्यकता है। इससे पहले पुलिस आयुक्त ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के मद्देनजर पिंडरा और उमरहां स्थित उनके कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया।
पुलिस आयुक्त ने की पैदल गश्त, 411 बाइक का चालान
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल पैदल गश्त पर निकले। लंका, भेलूपुर क्षेत्र और अस्सी घाट पर पैदल भ्रमण कर आमजन से बातचीत की। पुलिस आयुक्त की पैदल गश्त के दौरान स्टंट करने वाले, तेज रफ्तार और बिना नंबर व मॉडिफाइड साइलेंसर वाले 411 वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई।