आज शाम एक बोलेरो ने समाचार पत्र विक्रेता को कुचला, हुई मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, कार्रवाई की मांग पर जाम हुआ खत्म...
वाराणसी, जिला ब्यूरो। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के जोगियापुर गांव स्थित कपसेठी मार्ग बुधवार की शाम कपसेठी की ओर से आ रही बोलेरो ने कछवा रोड की तरफ से बाइक से गुजर रहे बरकी कपसेठी निवासी दिनेश बिंद (35) की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कछवा रोड कपसेठी मार्ग पर चक्का जाम कर दिया।
मौके पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ग्रामीणों का कहना है कि मौके पर उच्च अधिकारी के आने के बाद उनसे से बातचीत के बाद जाम समाप्त किया जाएगा। बरकी निवासी समाचार पत्र विक्रेता लालमणि बिंद के पुत्र दिनेश पेंटिंग का काम करते हैं। झौवा (भदोही) में पेंटिंग के काम से वह आज सुबह गए थे। शाम को लौटते समय यह घटना हुई।