वाराणसी जिले में अटल बिहारी बाजपेई जयंती पर भाजपा ने निकाली सुशासन यात्रा, गरीबों में बांटा कम्बल...
वाराणसी जिला ब्यूरो। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्म जयंती पर बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुशासन यात्रा निकाल गरीबों में कंबल वितरित किया।
रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के कोरौता पटेल तालाब पर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने यात्रा की शुरूआत की।
सुशासन यात्रा का समापन पार्टी के जिला महामंत्री पिछड़ा मोर्चा भानु शंकर पटेल के कोरौता स्थित आवास पर हुआ। आवास पर हुई सभा में पार्टी के नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जन्म जयंती मनाई।
अटल जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके कार्यकाल के उपलब्धियों और उनसे जुड़े संस्मरण को सुनाया गया। इसके बाद क्षेत्र के गरीब असहयों में कंबल वितरण किया गया।
इसमें काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवेश पटेल, जिला महामंत्री सुरेंद्र पटेल, मंडल अध्यक्ष विपिन पांडेय, आशीष राय रिंकू ,अभिषेक सिंह, पंकज श्रीवास्तव ,रंजनी सिंह, आलोक पांडेय, संतोष गुप्ता, राजबली चक्रवर्ती आदि ने भागीदारी की।