Headlines
Loading...
पूर्वांचल की सबसे बड़ी किराना मंडी विशेश्वरगंज में मिली नकली नमक, फैक्ट्री का भंडाफोड़, बड़ी मात्रा में माल भी हुआ बरामद...

पूर्वांचल की सबसे बड़ी किराना मंडी विशेश्वरगंज में मिली नकली नमक, फैक्ट्री का भंडाफोड़, बड़ी मात्रा में माल भी हुआ बरामद...

वाराणसी जिला ब्यूरो। विशेश्वरगंज किराना मंडी में कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को छापा मारकर नकली नमक की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मकान में चल रही फैक्ट्री से 23 बोरी नकली नमक, पैकिंग मशीन, बोरी और रैपर समेत अन्य उपकरण बरामद हुए। इस मामले में एक व्यापारी को गिरफ्तार किया है।

कोतवाली इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि विशेश्वरगंज किराना मंडी स्थित राजकुमार अग्रवाल के मकान में छापा मारा गया। आरोपी राजकुमार अग्रवाल अपने घर में नकली नमक बना कर उसे विशेश्वरगंज मंडी समेत पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों में भेजता था। मौके से 23 बोरों में भर कर रखे नकली नमक, पैकिंग मशीन और भारी मात्रा में नकली रैपर बरामद हुए। आरोपी राजकुमार अग्रवाल के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

नकली माल होता है तैयार

पूर्वांचल की सबसे बड़ी किराना मंडी विशेश्वरगंज में इस समय में नामी ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नमक, तेल, घी, रिफाइंड, ऑयल, सॉस और पैकेट बंद मसाले तैयार कर बाजार में बेचे जा रहे हैं। पुलिस और खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग कभी-कभी इनके खिलाफ कार्रवाई करती है।