सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान, सनातन बोर्ड बनना चाहिए, पीएम बंग्लादेश की स्थिति पर गंभीर, वाराणसी कथा में बोले सांसद...
वाराणसी ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह वाराणसी पहुंचे और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित देवकीनंदन ठाकुर के कथा कार्यक्रम में शिरकत कर उनकी आरती उतारी और सनातन बोर्ड के प्रस्ताव पर इन्होंने कहा कि सनातन बोर्ड बनाया जाना चाहिए।
और आगे कहा कि इसके पीछे कोई दुर्भावना नहीं है। इन्होंने कहा कि कोई और हमें ये नहीं बता पाएगा कि हमारी पूजा पद्धति और परंपरा क्या होनी चाहिए। बंग्लादेश के मुद्दे पर इन्होंने कहा कि बंग्लादेश में स्थिति परेशान करने वाली है। पीएम इस स्थिति को गंभीरता से ले रहे हैं।