महाकुंभ को लेकर वाराणसी जिले में हरहुआ, जगतपुर लहरतारा में बनेंगे अस्थायी बस स्टैंड, अनावश्यक जाम को लेकर बनाई गई प्लानिंग...
वाराणसी जिला ब्यूरो। महाकुंभ के मद्देनजर कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी विभागों को इसके निर्देश जारी कर दिए गए हैं। महाकुंभ के दौरान काशी में श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने सड़कों के साथ ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश अफसरों को दिए। उन्होंने परिवहन विभाग को ट्रैफिक विभाग के साथ मिलकर अभियान चलाने के निर्देश जारी किए।
हरहुआ, जगतपुर, लहरतारा आदि जगहों पर सुविधा के अनुसार स्थलों को चिह्नित करते हुए अस्थायी बस स्टैंड बनाने को कहा गया ताकि अनावश्यक जाम न लगे। वीडीए और नगर निगम के अफसरों को निर्देश दिए गए कि शहर में लगे बोर्ड, बिजली पोल की मरम्मत कराएं। कहा कि नगर निगम ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर सभी जगहों के ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा के किराये तय करते हुए उनको फ्लेक्स पर और अखबारों के माध्यम से प्रकाशित कराएगा।
सिंचाई विभाग को गंगा और वरुणा नदी में साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। पानी की गुणवत्ता, पानी की उपलब्धता और उनका फ्लो व इंटरसेप्टर ड्रेन आदि को सही करने को कहा। डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत भीड़ को देखते हुए उनके उचित प्रबंध करने, सुरक्षा, फूड पैकेट, रहने की उचित व्यवस्था के साथ पर्याप्त मात्रा में कंबल की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। नगर निगम और जल पुलिस को नाविकों के साथ बैठक कर नौकायन का किराया निर्धारित करने, उनके घाट निर्धारित करने के निर्देश दिए।