Varanasi news
वाराणसी के पूर्व सीएमओ पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप, विजिलेंस की जांच तेज, FIR हुआ दर्ज़...
वाराणसी, जिला ब्यूरो। वाराणसी के पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. महेंद्र प्रताप चौरसिया पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा है। विजिलेंस विभाग ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विजिलेंस विभाग द्वारा 2017 में डॉ. चौरसिया की संपत्तियों की जांच की गई थी। जांच में पाया गया कि उनकी आय के स्रोतों से कम संपत्ति उनके पास है। लगभग 60 लाख रुपये की अघोषित संपत्ति होने का खुलासा हुआ है।
विजिलेंस अधिकारियों का कहना है कि डॉ. चौरसिया इस अंतर के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। शासन के निर्देश पर विजिलेंस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
डॉ. चौरसिया मूल रूप से गाजीपुर के रहने वाले हैं और वर्तमान में वाराणसी के सारनाथ में रहते हैं। विजिलेंस टीम उनकी संपत्ति के स्रोतों और खर्चों की गहन जांच कर रही है।