IND vs AUS :: आज भोर में सुबह 5.50 बजे से शुरू होगा तीसरा टेस्ट, जानें किस तारीख से होगी शुरुआत?
IND vs AUS 3rd Test: भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ पहुंची है। सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड ओवल में खेला गया, जिसे कंगारुओं ने 323 रनों से जीता.तो आइए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि तीसरा टेस्ट मैच कितनी तारीख से शुरू होगा? आप तीसरा मैच कब, कहां कितने बजे से देख सकते हैं?
कितनी तारीख से शुरू होगा मैच?
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच गाबा, ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. यानी अभी मैच को शुरू होने में पूरा एक सप्ताह का समय बचा हुआ है।
कितने बजे शुरू होगा मैच?
भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट की टाइमिंग काफी अलग है. हां, क्रिकेट फैंस को इसके लिए अपनी नींद खराब करनी पड़ेगी. भारतीय समयानुसार, गाबा टेस्ट सुबह 5.50 बजे से खेला जाएगा।
गाबा टेस्ट से जुड़ी हैं अच्छी यादें
भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गाबा टेस्ट में एक शानदार जीत दर्ज की थी, जिसके हीरो रहे थे ऋषभ पंत. एडिलेड टेस्ट जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा गाबा टेस्ट के लिए काफी उत्साहित दिखे।
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने कहा कि गाबा टेस्ट से कई अच्छी यादें जुड़ी हैं. जाहिर तौर पर वह पिछले दौरे के बारे में ही बात कर रहे थे, जहां भारत ने असंभव दिखने वाली जीत दर्ज की थी. टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारत ने जीता था, तो वहीं दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया।
ऐसी है दोनों टीमें
भारतीय टीम: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश रेड्डी, हर्षित राणा, जसप्रrत बुमराह, मोहम्मद सिराज, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, रवींद्र जड़ेजा , रविचंद्रन अश्विन, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप।।
ऑस्ट्रेलिया टीम: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड, ब्यू वेबस्टर, जोश इंग्लिस, ब्रेंडन डोगेट , शॉन एबॉट।।