Headlines
Loading...
IND vs AUS :: तेज गेंदबाज बुमराह ने कोंस्टास से लिया बदला, क्लीन बोल्ड करने के बाद इस तरह मनाया जश्न, देखें वीडियो...

IND vs AUS :: तेज गेंदबाज बुमराह ने कोंस्टास से लिया बदला, क्लीन बोल्ड करने के बाद इस तरह मनाया जश्न, देखें वीडियो...

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में जारी है। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। जवाब में चौथे दिन भारत की पहली पारी 369 रन पर समाप्त हुई और ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 105 रन की बढ़त के साथ बल्लेबाजी करने उतरा।

हालांकि, टीम की शुरुआत अच्छी रही नहीं और ऑस्ट्रेलिया को 20 के स्कोर पर पहला झटका लगा। ऑस्ट्रेलिया की खोज माने जा रहे सैम कोंस्टास दूसरी पारी में फिसड्डी साबित हुए और आठ रन बनाकर जसप्रीत बुमराह के शिकार बने। बुमराह ने इसके बाद खास अंदाज में जश्न मनाया। उन्होंने कोंस्टास की खिल्ली भी उड़ाई। इतना ही नहीं बुमराह ने जो कहा था वो कर के भी दिखाया। आइए पूरी कहानी जानते हैं...

कोंस्टास ने पहली पारी में आक्रामक बल्लेबाजी की थी

दरअसल, कोंस्टास को इस टेस्ट के लिए नाथन मैकस्वीनी की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया था। टॉस जीतकर जब कंगारू टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो कोंस्टास ने आक्रामक बल्लेबाजी की थी और 65 गेंद में 60 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने बुमराह की धुनाई की थी। कोंस्टास ने बुमराह के पहले स्पेल में दो छक्के लगाए थे। 

टेस्ट में 4483 दिन बाद किसी बल्लेबाज ने बुमराह की गेंद पर छक्का लगाया था। बुमराह का छह ओवर का पहला स्पेल महंगा रहा था और उन्होंने छह के ऊपर की इकोनॉमी रेट से 38 रन दिए थे। बुमराह को छह ओवर के बाद कप्तान रोहित को मजबूरन गेंदबाजी से हटाना पड़ा था। कोंस्टास के आउट होने के बाद बुमराह गेंदबाजी के लिए आए थे। 

कोंस्टास ने बुमराह और भारतीय टीम को छेड़ा था

फिर कोंस्टास से ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर ने पूछा कि आपने बुमराह की गेंद पर स्कूप और रिवर्स स्कूप शॉट्स लगाए। क्या इस बारे में रात में सपना देख कर आए थे? तो कोंस्टास ने कहा था कि वह बुमराह पर अटैक करना जारी रखेंगे। इसके बाद जब ऑस्ट्रेलियाई टीम की गेंदबाजी आई तो कोंस्टास बाउंड्री लाइन पर खड़े होकर ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों को चीयर करने के लिए कहते दिखे। 

वह लगातार हाथ उठाकर फैंस से हल्ला करने, शोर करने और ऑस्ट्रेलियाई टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए इशारा करते दिखे। ऑस्ट्रेलियाई फैंस भी भारतीय टीम को दबाव में लाने के लिए कोंस्टास के इशारे को मानते दिखे थे। इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। कोंस्टास अति उत्साह में दिखे थे और ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने भी भारतीय टीम पर चुटकी ली थी।