INDvsAUS 4thTest:जसप्रीत बुमराह ने आज रचा इतिहास, तोड़ दिया कुंबले का महारिकॉर्ड...
Jasprit Bumrah Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया है। उन्होंने उस्मान ख्वाजा को केएल राहुल के हाथों कैच करवाते हुए भारत के लिए दूसरी और खुद के लिए पहली सफलता दर्ज की। इस विकेट के साथ ही बुमराह ने अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
दरअसल इस मैच के पहले तक अनिल कुंबले और जसप्रीत बुमराह संयुक्त रूप से मेलबर्न में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज थे। दोनों ने इस मैदान पर 15-15 विकेट लिए थे। ऐसे में एक विकेट चटकाते ही बुमराह ने दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है। जिसके बाद कुंबले इस फेहरिस्त में दूसरे पायदान पर फिसल गए हैं।
अब बुमराह के नाम तीन टेस्ट की पांच पारियों में 18 विकेट हो गए हैं। 33 रन पर 6 विकेट उनका एक पारी में सर्वोच्च गेंदबाजी प्रदर्शन है, जो उन्होंने साल 2018 में अपने नाम किया था। मेलबर्न में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में बुमराह और कुंबले के बाद नंबर तीन पर आर अश्विन मौजूद हैं, जिन्होंने एमसीजी में 6 इनिंग में 14 विकेट झटके। ऑल राउंडर कपिल देव ने भी इस मैदान पर 14 विकेट लिए। इसके बाद 13 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज उमेश यादव का नाम आता है।
मेलबर्न में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय
जसप्रीत बुमराह- 18 विकेट आज पहले दिन के खेल तक
अनिल कुंबले- 15
आर अश्विन- 14
कपिल देव- 14
उमेश यादव- 13
पहले दिन टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में दो विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिए हैं। डेब्यू टेस्ट में सलामी बल्लेबाज सैम कॉन्सटास ने 60 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं उस्मान ख्वाजा 57 रन बनाकर आउट हुए। मार्नस लाबुशेन 44 और स्टीव स्मिथ 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिया।