Headlines
Loading...
मैं डाक्टर बनने लायक नहीं हूं...लिख MBBS छात्रा ने दी जान, चिकित्सक दंपती की बेटी ने लिखा सुसाइड नोट, और फिर...

मैं डाक्टर बनने लायक नहीं हूं...लिख MBBS छात्रा ने दी जान, चिकित्सक दंपती की बेटी ने लिखा सुसाइड नोट, और फिर...

मेरठ, जिला ब्यूरो। जिले में एक चिकित्सक दंपती की एमबीबीएस कर रही बेटी ने घर में आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं डाक्टर बनने लायक नहीं हूं। टेबल पर जहरीले पदार्थ की बोतल रखी थी। सुबह मां के कमरे में जाने पर आत्महत्या का पता चला। पुलिस ने दंपती से बातचीत के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

डॉक्टर एसपी सिंह एनसीआर मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर हैं। उनकी पत्नी डॉक्टर ऊषा सिंह अनुदेव नर्सिंग होम चलाती हैं। नर्सिंग होम की दूसरी और तीसरी मंजिल पर ही आवास है। दोनों सेना में भी डॉक्टर रह चुके हैं। डॉक्टर एसपी सिंह की बड़ी बेटी अनुष्का लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही थी। छोटी बेटी देवांशी फिरोजाबाद से एमबीबीएस कर रही हैं।

घर पर ही रहकर पढ़ाई कर रही थी अनुष्का

नवंबर से मेडिकल कॉलेज में क्लास न चलने से अनुष्का घर पर ही रहकर पढ़ाई कर रहीं थीं। रोजाना की तरफ गुरुवार रात 12 बजे मम्मी-पापा के पास से पढ़ाई करने के लिए स्टडी रूम में गई थीं। शुक्रवार सुबह मां जगाने पहुंचीं तो बेड पर शव पड़ा था। पुलिस ने सुसाइड नोट, जहर की बोतल और गिलास कब्जे में ले लिया। शाम को छोटी बहन दिवांशी के फिरोजाबाद से घर लौटने पर अंतिम संस्कार किया गया।

एसपी देहात डॉक्टर राकेश मिश्रा ने बताया कि एमबीबीएस की छात्रा ने मानसिक तनाव में जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी है। मौके से दो पन्नों का सुसाइड नोट मिला है। परिवार ने किसी भी कार्रवाई से इन्कार किया है।

पुलिस को स्वजन ने बताया, पिछले एक वर्ष से अनुष्का सिंह की हालत सही थी

एसआई रूबी उपाध्याय ने बताया कि डाक्टर उषा सिंह से अनुष्का के बारे में बातचीत हुई। उन्होंने बताया कि चार साल पहले से अनुष्का मानसिक तनाव में चल रही थी। एक साल से सामान्य थीं। रूबी ने बताया कि 2020 में अनुदेव नर्सिंग होम के अंदर तीमारदारों के साथ विवाद हो गया था। उस समय ही अनुष्का ने एमबीबीएस में एडमिशन लिया था। उस विवाद के चलते अनुष्का तनाव में आ गई थी। तब से उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं चल रही थी।
 
बेटी के शव सामने पड़ा देखा विलाप करते डॉक्टर एसपी सिंह और डॉक्टर उषा सिंह

नस काटकर जान देने की कोशिश की थी

तीन साल तक उसने कई बार सुसाइड करने का प्रयास किया। चाकू से हाथ की नस काटकर जान देने की कोशिश की गई। उसके हाथों पर भी चाकू के छह से सात निशान बने हुए थे। हालांकि पिछले एक साल से अनुष्का सामान्य चल रही थी। अचानक ही सुसाइड की प्लानिंग उसने कैसे की? इसे लेकर परिवार के लोग अनजान है। गुरुवार की रात को सभी से अच्छे बातचीत करने के बाद ही अनुष्का स्टडी रूम में गई थी।

पार्सल से मंगाई थी जहर की बोतल

स्टडी रूम में अनुष्का के शव के पास जहर की बोतल और गिलास रखा था। दोनों ने नीले रंग के जहरीले पदार्थ के अंश थे। पुलिस ने उक्त बोतल और गिलास को कब्जे में ले लिया। साथ ही जिस पार्सल से जहर की बोतल मंगाई थी। उस पार्सल को भी पुलिस ने अपने पास रख लिया। देखा जा रहा है कि उक्त बोतल कहां से आई थी और उस में कौनसा जहर भरा हुआ था।

कपड़ों से लेकर कमरे में मिले उल्टी के निशान

अनुष्का के जहर खाने के बाद उसे वोमिटिंग भी हुई है। उसके कपड़ों से लेकर कमरा तक वोमिटिंग से खराब हो रहा था। लग रहा था कि जहर खाने के बाद उसने बचाव का प्रयास भी किया है। लेकिन बाद में कमरे के अंदर उल्टे लेटी हुई मिली। पास ही टेबल पर अंग्रजी में लिखा हुआ सुसाइड नोट भी रखा हुआ था। सीओ नवीना शुक्ला का कहना है कि मानसिक तनाव के चलते ही अनुष्का ने सुसाइड किया है। प्रथम जांच में ऐसा ही सामने आ रहा है।