Headlines
Loading...
कहानी नीतीश कुमार रेड्डी की, MCG में शतक से पलटा मैच... प‍िता ने नौकरी छोड़कर बनाया उन्हें क्रिकेटर, पंड्या से मुलाकात ने बदला करियर...

कहानी नीतीश कुमार रेड्डी की, MCG में शतक से पलटा मैच... प‍िता ने नौकरी छोड़कर बनाया उन्हें क्रिकेटर, पंड्या से मुलाकात ने बदला करियर...

Nitish Kumar Reddy Story: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में जारी है। इस मुकाबले के तीसरे दिन (28 दिसंबर) भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने कमाल का खेल दिखाया। नीतीश ने भारतीय टीम की पहली पारी में शतक जड़ा. नीतीश ने 171 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की. इस दौरान उन्होंने 10 चौके के अलावा एक छक्का लगाया. नीतीश के छोटे से टेस्ट करियर का ये पहला शतक रहा।
जब नीतीश कुमार रेड्डी क्रीज पर उतरे थो भारत का स्कोर छह विकेट पर 191 रन था और उस पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था. लेकिन नीतीश की साहसिक पारी ने भारत को संकट से उबारा. दाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश ने इस दौरान वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 127 रनों की पार्टनरशिप की। इस साझेदारी के चलते रोहित ब्रिगेड फॉलोऑन बचाने में कामयाब रही है। 
नीतीश कुमार रेड्डी को जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह मिली थी, तो उस फैसले पर सवाल उठे थे. हालांकि नीतीश ने पर्थ टेस्ट में अपने डेब्यू पर ही आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया. नीतीश ने पर्थ टेस्ट में 41 और 38* रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने एडिलेड टेस्ट में भी दोनों पारियों में 42-42 रन बनाए थे. गाबा टेस्ट में नीतीश के बल्ले से 16 रन निकले, जो काफी मूल्यवान रहे. तब नीतीश ने रवींद्र जडेजा के साथ सातवें विकेट के लिए 53 रनों की पार्टनरशिप करके भारत को फॉलोऑन बचाने में मदद की थी।

हालांकि शुरुआती 3 टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन के बावजूद ऐसी चर्चा चल रही थी कि नीतीश कुमार रेड्डी को मेलबर्न टेस्ट के लिए ड्रॉप किया जा सकता है. मगर भारतीय टीम मैनेजमेंट का भरोसा इस युवा खिलाड़ी पर कायम रहा. अब 21 साल के नीतीश ने मेलबर्न टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करके फैन्स के दिलों में जगह बना ली है।

पिता ने छोड़ दी नौकरी, हार्दिक से वो मुलाकात...

नीतीश कुमार रेड्डी की क्रिकेटिंग जर्नी आसान नहीं रही है. नीतीश एक साधारण बैकग्रांउड से आते हैं. उनके पिता ने उनके करियर के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी. उन्होंने नीतीश का मार्गदर्शन किया और पालन-पोषण किया. पिता की कड़ी मेहनत का फल ही है कि नीतीश आज इंटरनेशनल क्रिकेट में स्टार बनकर उभरे हैं. नीतीश ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पिता पहले व्यक्ति हैं, ज‍िन्होंने उन पर विश्वास किया था कि वह एक अच्छा क्रिकेटर बन सकते हैं।
नीतीश कुमार रेड्डी के पिता मुत्याला ने एक इंटरव्यू में अपने बेटे के बारे में बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में भारत के प्रमुख ऑलराउंडर हार्दिक के साथ मुलाकात के बाद नीतीश का करियर बदल गया. मुत्याला ने कहा, 'एनसीए में बिताए अपने U19 दिनों के दौरान, उन्हें हार्दिक पंड्या से बात करने का मौका मिला. तब से वह सिर्फ एक ऑलराउंडर बनना चाहता था। 

26 मई 2003 को जन्मे नीतीश कुमार रेड्डी शुरू से ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बड़े प्रशंसक रहे. अपने एज ग्रुप में आंध्र प्रदेश के लिए टॉप ऑर्डर में हावी रहे हैं. नीतीश ने 2017-18 सीजन में विजय मर्चेंट ट्रॉफी के रिकॉर्ड बुक में अपना नाम शामिल कर लिया था. दरअसल, नीतीश ने 176.41 की धाकड़ एवरेज से 1,237 रन बनाए थे, जो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे अधिक रन है।

इस दौरान उन्होंने एक तिहरा शतक, दो शतक, दो अर्धशतक और नागालैंड के खिलाफ 366 गेंदों में 441 रन बनाए थे. नीतीश को 2018 में वार्षिक पुरस्कार समारोह में बीसीसीआई द्वारा 'अंडर -16 कैटगरी में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर' चुना गया था, तब उनकी मुलाकात अपने बल्लेबाजी आदर्श विराट से हुई थी।

डेब्यू टी20I सीरीज में किया था कमाल

घरेलू क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शानदार प्रदर्शन के बाद नीतीश कुमार रेड्डी का भारतीय टीम में चयन हुआ. नीतीश ने इस साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया. ग्वालियर में खेले गए उस मुकाबले में नीतीश 16 रन पर नाबाद रहे थे. फिर अपने दूसरे ही टी20 इंटरनेशनल में नीतीश ने 74 रनों की पारी खेली थी।

नीतीश कुमार रेड्डी अपने बल्ले से तो कमाल करते ही हैं, साथ ही वो गेंद से भी कहर बरपाते हैं. नीतीश ने रणजी ट्रॉफी के दौरान मुंबई के खिलाफ अपने दूसरे फर्स्ट क्लास मैच में 5 विकेट लिए थे. बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू टी20 सीरीज में भी नीतीश ने तीन विकेट निकाले थे. यही नहीं नीतीश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक तीन विकेट निकाल चुके हैं।

नीतीश कुमार रेड्डी का रिकॉर्ड

27 फर्स्ट क्लास मैच, 1063 रन, 59 विकेट
22 लिस्ट-ए: 403 रन, 36.63 एवरेज, 14 विकेट
23 टी20: 485 रन, 6 विकेट
3 टी20I: 90 रन, 3 विकेट
4 टेस्ट: 284* रन, 3 विकेट ।।