Headlines
Loading...
जौनपुर में मछलीशहर और सुजानगंज की संयुक्त पुलिस के साथ मुठभेड़, एक गोतस्कर गिरफ्तार, SHO की जान बुलेटप्रूफ जैकेट ने बचाई...

जौनपुर में मछलीशहर और सुजानगंज की संयुक्त पुलिस के साथ मुठभेड़, एक गोतस्कर गिरफ्तार, SHO की जान बुलेटप्रूफ जैकेट ने बचाई...

जिला ब्यूरो। जौनपुर जिले के मछलीशहर कोतवाली और सुजानगंज की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में एक गोतस्कर गिरफ्तार हुआ है। उसके पैर में लगी गोली लगी है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक बाइक, 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस और खोखा बरामद हुआ है। गिरफ्तार बदमाश का मछलीशहर सीएचसी में इलाज कराया गया। उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

मछलीशहर और थाना सुजानगंज की संयुक्त टीम शुक्रवार की रात आपस में सर्किल क्षेत्र में घटित अपराध की रोकथाम के संबंध में बातचीत कर रही थी। इसी दौरान सुजानगंज रोड पर पराहित गेट के पास दो बादमाश आते हुए दिखाई दिए, जिसे पुलिस ने रूकने का इशारा किया गया तो बाइक सवार गाड़ी मोड़कर भागने लगे।

थानाध्यक्ष मछलीशहर और उनकी टीम बदमाश का पीछा करते हुए मुस्तफाबाद पहुंची। इसी दौरान कंट्रोल रूम की सूचना पर थानाध्यक्ष सुजानगंज मोटर साइकिल सवार को घेर लिया। पुलिस से घिरता देखकर बाइक सवार ने अपनी गाड़ी दाहिने तरफ मोड़ लिया और भागने लगे और वाहन एक पुलिया से टकरा गई।

बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली थानाध्यक्ष मछलीशहर को लगी जो बुलेट प्रूफ जैकेट के सीने वाले हिस्से में फंस गई। आत्मरक्षार्थ थानाध्यक्ष मछलीशहर ने भी पिस्टल से एक राउंड फायर किया जो बदमाश के पैर में लग गई।

अंधेरे का फायदा उठाकर दूसरा बदमाश फरार
पुलिस आगे बढ़ी तो एक बदमाश जमीन पर पड़ा कराह रहा था। वह अपने हाथ में एक 315 बोर का तमंचा लिए हुए था। उसके पास एक जिंदा कारतूस नीचे गिरा हुआ था। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।

घायल बदमाश आरिफ पुत्र मैनुद्दीन निवासी लमहन थाना महराजगंज (जौनपुर) गोतस्कर है। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी मछलीशहर जौनपुर भेजा गया। सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

पकड़े गए बदमाश ने बताया कि सुफियान पुत्र मैनुद्दीन निवासी लमहन थाना महराजगंज (जौनपुर) भाग गया है। गिरफ्तार बदमाश पर पवारा, जफराबाद, महराजगंज आदि थानों में दर्जन भर मुकदमा दर्ज हैं। मुठभेड़ में बदमाश को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह, उप निरीक्षक अखिलेश यादव एवं थानाध्यक्ष राजीव मल्ल के साथ ही कई सिपाही भी शामिल रहे।