Smriti Mandhana: 4,4,4,4,6,4,4.स्मृति मंधाना ने लगातार 7 गेंदों पर जड़ी बाउंड्री, तोड़ा महिला क्रिकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड...
महाराष्ट्र खेल, ब्यूरो। स्मृति मंधाना का बल्ला हर मैच में चल रहा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में मंधाना ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसकी उम्मीद शायद किसी को नहीं होगी. बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 7 बाउंड्री ठोक दी। मंधाना आमतौर पर टाइम लेकर खेलती हैं, वो कमजोर गेंदों पर ही प्रहार करती हैं लेकिन नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में ये खिलाड़ी अलग ही तेवर में नजर आई. मंधाना ने कैसे वेस्टइंडीज की गेंदबाजों की खबर ली, आइए आपको बताते हैं।
मंधाना ने लगाई 7 गेंदों पर 7 बाउंड्री
स्मृति मंधाना ने ये कारनामा तीसरे और चौथे ओवर में किया. मंधाना ने तीसरा ओवर फेंक रही हेनरी की चौथी गेंद पर चौका लगाया. पांचवीं और छठी गेंद पर भी मंधाना ने चौके जड़े. इसके बाद मंधाना को चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर स्ट्राइक मिली और इस खिलाड़ी ने डॉटिन की दूसरी गेंद पर चौका, तीसरी गेंद पर छक्का, चौथी गेंद पर चौका और फिर पांचवीं गेंद पर चौका लगा दिया. इस तरह मंधाना ने लगातार 7 बाउंड्री लगाई।
स्मृति मंधाना ने सिर्फ लगातार 7 बाउंड्री ही नहीं लगाई इसके अलावा उन्होंने सिर्फ 27 गेंदों में भी अर्धशतक पूरा किया. बड़ी बात ये है कि मंधाना की ये इस सीरीज में तीसरा अर्धशतक है. इस तरह उन्होंने अर्धशतकों की हैट्रिक लगा दी. मंधाना ने पहले टी20 मैच में 54 रन बनाए थे वहीं दूसरे मुकाबले में इस खिलाड़ी ने 62 रनों की पारी खेली थी।
मंधाना का वर्ल्ड रिकॉर्ड
मंधाना ने तीसरे टी20 में अर्धशतक लगाने के साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. मंधाना अब टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. मंधाना ने टी20 क्रिकेट में 30 फिफ्टी प्लस स्कोर बना लिये हैं. यही नहीं एक टी20 सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक जमाने वाली वो पहली महिला भारतीय क्रिकेटर हैं. अगर पुरुष-महिला दोनों क्रिकेटर्स की बात की जाए तो साल 2016 में विराट कोहली ने भी ये कारनामा किया है।