भारत को हराकर लगातार दूसरी बार बांग्लादेश U19 एशियाकप बना विजेता, फाइनल में 59 रन से दर्ज की जीत...
बांग्लादेश ने भारत को अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मैच में 59 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस मैच में इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन बनाए। जवाब में भारत 35.2 ओवर में 10 विकेट पर 139 रन ही बना सका।
* भारत को नौवां झटका हार्दिक राज के रूप में लगा। उन्हें अजिजुल हकीम ने अपना शिकार बनाया। वह 24 रन बना सके। 11वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए युद्धजीत गुहा उतरे हैं।
* भारत को आठवां झटका कप्तान अमान के रूप में लगा। उन्हें अजिजुल हकीम ने अपना शिकार बनाया। वह 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चेतन शर्मा उतरे हैं।
* भारत को सातवां झटका 92 रन के स्कोर पर लगा। किरण चोरमाले एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें अल फहाद ने आउट किया।
* भारत को छठा झटका हरवंश पंगालिया के रूप में लगा। उन्हें इकबाल हुसैन ने फरीद खान के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ छह रन बना सके। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए किरण कोरमेल उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए कप्तान अमान मौजूद हैं। 24 ओवर के बाद भारत का स्कोर 82/6 है।
* भारत ने 73 रन के स्कोर पर चौथा और पांचवां विकेट खो दिया। इकबाल हुसैन ने पहले केपी कार्तिकेय (21) को अपना शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने निखिल कुमार को पवेलियन भेजा। निखिल खाता भी नहीं खोल सके। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए हरवंश पंगालिया उतरे हैं। कप्तान अमान 10* रन बनाकर डटे हुए हैं। 21 ओवर का खेल पूरा हो चुका है। भारत को जीत के लिए 124 रन की जरूरत है।
* भारत को तीसरा झटका रिजान हुसैन ने दिया। उन्होंने आंद्रे सिद्धार्थ को 44 के स्कोर पर बोल्ड किया। वह तीन चौकों की मदद से 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान मोहम्मद अमान उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए केपी कार्तिकेय मौजूद हैं।
* सी आंद्रे सिद्धार्थ (19) और केपी कार्तिकेय (4) बांग्लादेश के गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 39/2 है।
* मारुफ मरीधा ने वैभव सूर्यवंशी को आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया है। वैभव नौ रन बनाकर आउट हुए। भारत ने इस तरह 24 रन पर दो विकेट गंवा दिए हैं।
* अल फहाद ने सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को आउट कर भारत को पहला झटका दिया है। भारत ने चार रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया है। म्हात्रे एक रन बनाकर आउट हुए।
बांग्लादेश ने फाइनल में भारत के सामने 199 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 49.1 ओवर में 198 रन पर सिमट गई। रिजान हुसैन 47 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। इसके अलावा मोहम्मद शिहाब ने 40 रन की पारी खेली। फरीद हसन ने 39 रन बनाए। जवाद अबरार ने 20 रन, कलाम सिद्दिकी ने एक रन, कप्तान मोहम्मद अजीजुल हकीम ने 16 रन और देबाशीष सरकार ने एक रन बनाया। मोहम्मद सैमियुन ने चार, अल फहाद ने एक रन और इकबाल इमोन ने एक रन बनाया। भारत की ओर से युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा और हार्दिक राज को दो-दो विकेट मिले। किरण चोरमोले, केपी कार्तिकेय और आयुष म्हात्रे को एक-एक विकेट मिला।
बांग्लादेश को 165 के स्कोर पर सातवां झटका लगा था। सैमियुन रन आउट हुए। वह चार रन बना सके। इसके बाद 42वें ओवर में अल फहाद को हार्दिक राज ने अमान के हाथों कैच कराया। वह एक रन बना सके। 43 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर आठ विकेट पर 169 रन है।
बांग्लादेश को 155 के स्कोर पर छठा झटका लगा। रिजान हुसैन को हार्दिक राज क्लीन बोल्ड किया। वह 65 गेंद में 47 रन बना सके। फिलहाल फरीद हसन और समियुन बसिर क्रीज पर हैं। 40 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट पर 161 रन है।
कार्तिकेय ने देबाशीष देबा को आउट कर बांग्लादेश को पांचवां झटका दिया। देबाशीष एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। बांग्लादेश ने इस तरह 132 रन पर पांच विकेट गंवा दिए हैं।
आयुष म्हात्रे ने मोहम्मद शिहाब जेम्स को आउट कर बांग्लादेश को चौथा झटका दिया। इसके साथ ही शिहाब और रिजान हुसैन की साझेदारी का अंत हुआ। बांग्लादेश ने 32 ओवर की समाप्ति के बाद चार विकेट पर 128 रन बनाए हैं।
भारत के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है। शुरुआती झटकों से मोहम्मद शिहाब जेम्स और रिजान हुसैन ने टीम को उबारा। भारत ने अब तक तीन सफलताएं हासिल की है।
किरन चोरमाले ने अजिजुल हकीम को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। हकीम बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में बाउंड्री पर अपना विकेट गंवा बैठे। हकीम ने 16 रन बनाए। बांग्लादेश ने 66 रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिए हैं।
शुरुआती झटकों के बावजूद बांग्लादेश ने 13 ओवर की समाप्ति तक 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। बांग्लादेश ने अब तक दो विकेट पर 52 रन बनाए हैं और क्रीज पर अजिजुल हकीम और मोहम्मद शहीहाब जेम्स मौजूद हैं।
चेतन शर्मा ने जावेद अबरार को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई है। अबरार 20 रन बनाकर आउट हुए।
युद्धजीत गुहा ने कलाम सिद्धिकी अलीन को बोल्ड कर बांग्लादेश को पहला झटका दिया। कलाम सिद्धिकी 16 गेंदों पर एक रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश ने सधी हुई शुरुआत की थी, लेकिन 17 रन पर पहला विकेट गंवा दिया।
भारत के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने सधी शुरुआत की है। बांग्लादेश ने पांच ओवर की समाप्ति तक बिना विकेट गंवाए 14 रन बना लिए हैं।
बांग्लादेश: जवाद अबरार, कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), मोहम्मद शिहाब जेम्स, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेटकीपर), देबाशीष सरकार देबा, मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, मारुफ मृधा, मोहम्मद रिजान होसन, अल फहद, इकबाल हुसैन इमोन।
भारत: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्दार्थ सी, मोहम्मद अमान (कप्तान), केपी कार्तिकेय, निखिल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), किरण चोरमाले, हार्दिक राज, चेतन शर्मा, युद्धाजीत गुहा।
अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में रविवार को भारत का सामना बांग्लादेश से है। बांग्लादेश की टीम अंडर-19 एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन है। भारतीय कप्तान मोहम्मद अमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।