UP में जमीन के लालच में हैवान बने दो भाई, मां और बहन को जिंदा जलाकर मार डाला...
जिला ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना इलाके में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सेठा गांव में जमीन के विवाद में दो भाइयों ने मिलकर अपनी मां और बहन को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों में एक मृतका का सगा और दूसरा सौतेला बेटा शामिल हैं। जमीन के लालच में अंधे हो चुके दो भाइयों ने रिश्तों का बेरहमी से कत्ल कर दिया।
सूचना के बाद मौके पर UP पुलिस पहुंची। इसके बाद घर के अंदर मिले दोनों जले शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए। वारदात की जानकारी के बाद एसपी गोपाल चौधरी और फॉरेंसिक टीम ने भी मौके का निरीक्षण किया। बता दें मृतका के पति की कैंसर से मौत हो चुकी है। मरने से पहले उसने अपनी दूसरी पत्नी और बेटी के नाम कुछ जमीन की थी। दोनों बेटों के नाम पर जमीन को विरासत किया था।
पिता के मरने के बाद जब दोनों बेटों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने विरोध किया और जमीन अपने नाम करने के लिए दबाव बनाने लगे। जिसके बाद जमीनी विवाद का मुकदमा दर्ज हुआ और उसमें सुनवाई चल रही है। 5 दिसंबर को मुकदमे में मां और बेटी की गवाही होनी थी। उससे एक दिन पहले दोनों के जले शव घर के कमरे से बरामद हुए हैं। मृतका की दूसरी बेटी और दामाद ने दोनों बेटों और एक पट्टीदार पर हत्या कर शव जलाने के आरोप लगाए हैं। बेटी का कहना है कि जब सुबह उसने अपनी बहन को कई बार फोन किए तो कोई जवाब नहीं मिला।
पड़ोस की लड़की को किया था फोन
इसके बाद पड़ोस की एक लड़की को फोन कर बात करवाने के लिए कहा। जब वह घर गई तो उसने रोते हुए बताया कि घर से धुआं निकल रहा है। जिसके बाद बेटी ने गोरखपुर में अपने मामा को फोन किया। उन्होंने थाने में सूचना दी। बेटी ने आरोप लगाया कि हत्या दोनों भाइयों ने की है। वसीयत को लेकर मुकदमा चल रहा था। जिसमें दोनों की गवाही होनी थी। दामाद ने आरोप लगाया कि जब उनके ससुर को कैंसर हुआ और डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था तो उन्होंने अपनी छोटी बेटी के नाम दो बीघा जमीन कर दी थी। बेटी की शादी नहीं हुई थी।
हत्याकांड का मास्टरमाइंड कमलेश है। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।