Headlines
Loading...
महाकुंभ से काशी आने वाले 10करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा का खाका तैयार, जानें क्या है प्लान,17 अस्थाई पुलिस चौकी बनेंगी..कमिश्नर वाराणसी...

महाकुंभ से काशी आने वाले 10करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा का खाका तैयार, जानें क्या है प्लान,17 अस्थाई पुलिस चौकी बनेंगी..कमिश्नर वाराणसी...

वाराणसी ब्यूरो। प्रयागराज महाकुंभ से काशी आने वाले करीब 10 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा का खाका कमिश्नरेट की पुलिस ने खींच लिया है। इसके लिए अंतरजनपदीय सीमाओं पर 17 जगह अस्थायी पुलिस चौकी (चेकपोस्ट) बनाई जा रही है।प्रयागराज-वाराणसी रूट पर 24 घंटे डायल 112 के पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) गश्त करती रहेंगी। छोटे-बड़े वाहनों के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 14 अस्थायी पार्किंग बनाई गई है।

भीड़ प्रबंधन के लिए शहर में 55 स्थान चिह्नित किए गए हैं। इन स्थानों पर बैरियर लगाए जाएंगे। इसी तरह श्री काशी विश्वनाथ धाम परिक्षेत्र को आठ जोन में बांटा गया है। 13 सेक्टर और 32 सब सेक्टर में विभाजित कर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है।

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि कमिश्नरेट के थानाध्यक्ष अपने सीमावर्ती जिलों के थानों से निरंतर समन्वय स्थापित करके श्रद्धालुओं की संख्या की जानकारी कंट्रोल रूम को देंगे। श्रद्धालुओं के रूट की निगरानी सीसी कैमरों से की जाएगी। महाकुंभ से आने वाले श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसलिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

यहां बनेगी 17 अस्थायी पुलिस चौकी
 
रामनगर के पड़ाव चौराहा, रोहनिया थानाक्षेत्र के करसड़ा बॉर्डर, चोलापुर थाना क्षेत्र के नियारडीह व दानगंज, चौबेपुर थाना क्षेत्र के कैथी, सरसौल और मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गुड़िया/बिहड़ा, ठठरा/भैसा व बहेड़वा, कपसेठी थाना क्षेत्र के बहरीनाला व चोरघट्टा पुल, राजातालाब में कनकपुर/कछवा, शहंशाहपुर/अदलपुरा व तिलंबा बॉर्डर, बड़ागांव थाना क्षेत्र के अनई बॉर्डर, फूलपुर थाना क्षेत्र के डिग्घी बॉर्डर/लठिया कठिरांव, सिंधौरा थाना क्षेत्र का गड़खरा बॉर्डर।