Headlines
Loading...
श्री पंचायती अखाड़ा के संतों की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने बीते रात 10 बजे कीडगंज स्थित अखाड़े के मुख्यालय में किया हंगामा...

श्री पंचायती अखाड़ा के संतों की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने बीते रात 10 बजे कीडगंज स्थित अखाड़े के मुख्यालय में किया हंगामा...

संतों की सुरक्षा में लगे सिपाहियों ने शराब पीकर किया हंगामा

ब्यूरो, प्रयागराज। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के संतों की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने रविवार रात शराब के नशे में धुत होकर जमकर हंगामा किया। रविवार रात 10 बजे के बाद कीडगंज स्थित अखाड़े के मुख्यालय में थाने से लगी गारद के सिपाहियों ने हंगामा किया।

सूत्रों के अनुसार हंगामा इतना बढ़ा की संत भी सहम गए और तत्काल प्रशासन और पुलिस के उच्च अधिकारियों को फोन पर घटना की जानकारी दी गई। अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत महेश्वर दास की निजी सुरक्षा में लगे जवानों और अखाड़े के सेवादारों ने किसी तरह हंगामा कर रहे पुलिसकर्मियों को काबू में किया। 

वर्जन

तीन सिपाही शराब के नशे में धुत होकर हंगामा कर रहे थे। कुम्भ पुलिस लाइन से संबंद्ध तीनों सिपाहियों की मेडिकल जांच कराई जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
--- राजेश द्विवेदी, एसएसपी कुम्भ।