बड़ी खबर::प्रयागराज पहुंचे गृह मंत्री शाह, संगम में लगाएंगे डुबकी, आईसीसी चेयरमैन जय शाह भी परिवार के साथ अमृत स्नान के लिए पहुंचें...
प्रयागराज जिला, ब्यूरो। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रयागराज पहुंच गए हैं। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। गृह मंत्री अमित शाह आज महाकुंभ 2025 में पवित्र डुबकी लगाएंगे।
यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।आईसीसी चेयरमैन जय शाह अपने परिवार के साथ महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंच गए हैं।
यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में आज धर्म संसद देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज की अगुवाई में आयोजित होगी। देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज कहते हैं, हम सभी चाहते हैं कि सनातन बोर्ड का गठन हो। हम सरकार के समक्ष प्रस्ताव रख रहे हैं। सभी धर्माचार्य चाहते हैं कि सनातन का कल्याण हो और मंदिर सुरक्षित रहें - इसके लिए धर्म संसद शुरू होने वाली है। मैं इसकी तैयारी देखने जा रहा हूं। यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।आईसीसी चेयरमैन जय शाह अपने परिवार के साथ महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंच गए हैं।
प्रयागराज में स्नान करने पहुंची चंडीगढ़ की बिनिका ठाकुर ने कहा कि "हम यहां सुबह 4 बजे ही पहुंच गए । हमारे पूरे परिवार ने एक साथ पवित्र डुबकी लगाई। यह बहुत अच्छा लगा। शुरू में हमें लगा कि ठंड के कारण हम स्नान नहीं कर पाएंगे। लेकिन जब हम पानी में गए, तो बेहतर महसूस हुआ। यह अनुभव बहुत ही सुखद था। जब हम भगवान के लिए कुछ करते हैं, तो वह कठिन नहीं लगता…।