Headlines
Loading...
वाह रे सूदखोरों... उधार लिए एक लाख, चुकाए तीन लाख, फिर भी बकाया 13 लाख, बाहर फेंका घर का सामान.. मामले की जाँच में जुटी पुलिस...

वाह रे सूदखोरों... उधार लिए एक लाख, चुकाए तीन लाख, फिर भी बकाया 13 लाख, बाहर फेंका घर का सामान.. मामले की जाँच में जुटी पुलिस...

मवाना के मोहल्ला तिहाई में एक व्यक्ति की मौत के बाद पत्नी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पति ने ब्याज पर एक लाख रुपये लिए थे। वह किसी तरह मजदूरी कर तीन लाख रुपये उतार चुकी है, मगर सूदखोर अब भी 13 लाख बाकी बता रहा है।

बुधवार को आरोपियों ने सुधा के घर का सामान बाहर फेंक दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों पर शांतिभंग की कार्रवाई की है। मगर ब्याज का मामला अभी भी जस का तस है।
मोहल्ला तिहाई निवासी सुधा ने बताया कि उसके पति ईश्वर का कुछ समय पहले स्वर्गवास हो गया था। इसके बाद उन्हें पता चला कि उसके पति ने किसी ने एक लाख रुपया उधार लिया था। सूदखोर ने कहा कि एक लाख रुपये बढ़कर ब्याज समेत तीन लाख रुपये हो गए हैं। 

उसने मजदूरी करके जैसे-तैसे उसके तीन लाख रुपये उतारे। इसके बाद आरोपी ने उससे कहा कि ब्याज समेत 13 लाख रुपये अभी भी बकाया हैं। आरोपी की नीयत उसके मकान पर है।

बुधवार को आरोपी अपने साथ अपने पांच बेटों और पांच अज्ञात आरोपियों को लेकर पहुंचा। उसके घर का सामान निकालकर बाहर फेंकने लगा। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। 

वहीं थाना प्रभारी का कहना है कि एक पक्ष से रचित राणा, मनीष कुमार, मेहर सिंह निवासी मोहल्ला तिहाई और दूसरे पक्ष से गुरुदास के खिलाफ शांतिभंग की धारा में कार्रवाई की गई है। एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।