मैदागिन से मुगलसराय का किराया लिया 1500 रुपये...ऑटो चालकों ने खूब यात्रियों को भिड़ाया अब निरस्त होगा इनका परमिट, ऑटो होगी सीज
वाराणसी जिला, ब्यूरो। महाकुंभ के पलट प्रवाह के दौरान श्रद्धालुओं से मनमाना किराया वसूलने का मामला सामने आया है। शिवाला के ऑटो चालक सोनू यादव ने एक तीर्थ यात्री से मैदागिन से मुगलसराय स्टेशन तक का 1500 रुपये किराया वसूला। जबकि प्रशासन के रेट लिस्ट के अनुसार किराया 50 रुपये सवारी है।
संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) शिखर ओझा ने बताया कि ऑटो चालक का परमिट निरस्त करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। सोनू यादव को एक हफ्ते का मौका दिया गया है। जवाब नहीं देने पर ऑटो का चालान, सीज और परमिट निरस्त कर दिया जाएगा।
शिखर ओझा ने बताया कि किराया वसूली से काशी की छवि धूमिल करने की कोशिश है। किसी भी ऑटो चालक के खिलाफ अधिक किराया वसूली की शिकायत मिली तो परमिट निरस्त किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा और सहूलियत के लिए रेट लिस्ट के अनुसार ही किराया लें और वर्दी में ही ऑटो चलाएं।
अवैध वसूली से परेशान रहे कुंभ यात्री
कुंभ यात्रा के दौरान बसों व अपने निजी वाहन से आने वाले तीर्थ यात्रियों को रिंग रोड से लगे लिंक रोड के पास ही रख दिया जा रहा है। वाहनों को पुलिस प्रशासन द्वारा सड़क किनारे पड़े खाली खेतों में पार्किंग के तौर पर ठहराया जा रहा है।
आरोप है कि खेतों में वह खाली जगह पर खड़ी बसों को देख दबंग किस्म के लोग उनसे 500 से 1000 रुपये की वसूली कर रहे थे। यह वसूली सिंहपुर, फरीदपुर रिंगरोड से लगे खाली जगहों पर बाहर के आए महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झांसी, भुसावल, नागपुर, भभुआ, आरा से बसों से हजार से पांच सौ रुपये वसूला जा रहा है।