Headlines
Loading...
2024 से अब तक नॉट आउट..तिलक वर्मा ने बना डाला ऐसा रिकॉर्ड जिसे तोड़ना लगभग है नामुमकिन.. तीसरा मैच 28 को राजकोट में...

2024 से अब तक नॉट आउट..तिलक वर्मा ने बना डाला ऐसा रिकॉर्ड जिसे तोड़ना लगभग है नामुमकिन.. तीसरा मैच 28 को राजकोट में...

खेल ब्यूरो, नईदिल्ली। भारतीय टीम की नई सनसनी तिलक वर्मा ने 72 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत दिलाई. 166 रन का पीछा करते हुए भारत का टॉप आर्डर बुरी तरह से लड़खड़ा गया था.तिलक वर्मा ने एक छोर संभाले रखा और भारत को जीत तक पहुंचाकर दम लिया। नवंबर 2024 में साउथ अफ्रीका दौरे पर जो उनके नॉट आउट रहने की सिलसिला शुरू हुआ था वो लगातार जारी है. इस फॉर्मेट में खेले गए 22 मैचों में तिलक ने 58.91 की औसत और 156 की स्ट्राइक रेट से 707 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में तिलक वर्मा की 72 रन की पारी ने उन्हें रिकॉर्ड बुक में जगह दिलाई. यह खिलाड़ी दुनिया का पहला बल्लेबाज बन गया हैं जिन्होंने पूर्ण सदस्य देशों के खिलाफ टी20 में बिना आउट हुए 300 से ज्यादा रन बनाए हैं. तिलक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम दो टी20 मैचों में नाबाद 107 और 120 रन बनाए थे और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में नाबाद 19 रन बनाए थे.दूसरे टी20 में भी नाबाद रहते हुए उन्होंने टी20 में बिना आउट हुए 318 रन बना लिए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन के नाम था जिन्होंने टी20 में दो बार आउट होने के बीच 271 रन बनाए थे. आरोन फिंच ने टी20 में दो बार आउट होने के बीच 240 रन बनाए थे।

एमए चिदंबरम स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन के लिए तिलक को मैन ऑफ द मैच मिला। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। अब इंग्लैंड को सीरीज जीतने के लिए अपने सभी बचे हुए मैच जीतने होंगे, लेकिन जिस तरह से भारतीय टीम खेल रही है, यह आसान नहीं होगा। तीसरा टी20 मैच 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा।