Headlines
Loading...
2025 महाकुंभ के लिए प्रयागराज में 11 से 15 जनवरी तक बदला यातायात, देखें कहां है नए रूट डायवर्जन...

2025 महाकुंभ के लिए प्रयागराज में 11 से 15 जनवरी तक बदला यातायात, देखें कहां है नए रूट डायवर्जन...

प्रयागराज जिला, ब्यूरो। पौष पूर्णिमा के दिन 13 जनवरी से 2025 महाकुम्भ का शुभारंभ होगा। वहीं दूसरे दिन 14 जनवरी मकर संक्रांति का स्नान पर्व होगा। मेला के पहले दो दिन काफी संख्या में श्रद्धालुओं के प्रयागराज आाने की संभावना है।

इसलिए जिले के सभी प्रवेश मार्गों पर भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन जारी किया गया है। यानि 11 जनवरी की सुबह आठ बजे से 15 जनवरी की सुबह आठ बजे तक प्रयागराज में भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। रूट डायवर्जन का शत प्रतिशत पालन कराने के लिए कई जिलों के पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कानपुर से बांदा की ओर जाने वाले वाहनों का रूट

कानपुर से फतेहपुर स्थित चौडगरा चौराहा से बिंदकी से बंधवा तिराहा, ललौली चिल्ला होते हुए बांदा की ओर वाहन भेजे जाएंगे। वाहनों की वापसी भी इसी मार्ग से होगी। यातायात व्यवस्था फतेहपुर व बांदा के पुलिस अधीक्षक सुनिश्चित करेंगे।

रीवा से वाराणसी की ओर का रूट

रीवा (मध्य प्रदेश) के थाना मनगवां से हनुमना लालगंज होते हुए मिर्जापुर से औराई होकर वाराणसी जाएंगे और वापसी इसी मार्ग से होगी। यातायात व्यवस्था पुलिस आयुक्त वाराणसी के अलावा मिर्जापुर, भदोही व रीवा के एसपी सुनिश्चित करेंगे।

कौशाम्बी से वाराणसी जाने वाले मोड़े जाएंगे

कौशाम्बी की ओर से आने वाले भारी वाहन कोखराज बाईपास से मोड दिए जाएंगे। वाहन बाईपास से सीधे हंडिया होते हुए वाराणसी की ओर रवाना होंगे। वाहनों की वापसी भी इसी मार्ग से होगी। इसके लिए एसपी कौशाम्बी और हंडिया में डीसीपी गंगानगर को जिम्मेदारी दी गई है।

कानपुर से वाराणसी और बिहार की ओर डायवर्जन

फतेहपुर-कानपुर से होकर रायबरेली-प्रतापगढ़-मुंगरा बादशाहपुर- मछलीशहर-जौनपुर जलालपुर-फूलपुर-बाबतपुर एयरपोर्ट मंगारी पलहीपट्टी चौबेपुर-राजवारी सैदपुर-चहनियां सकलडीहा-चंदौली-सैयदराजा होते हुए बिहार में भारी वाहन प्रवेश करेंगे और वापसी भी इसी मार्ग से करेंगे। 

वहीं फतेहपुर से रायबरेली-प्रतापगढ़ मुंगराबादशाहपुर मछलीशहर मडियाहूं- भदोही-औराई- कछवां राजातालाब अखरी बाईपास-नारायण बाईपास- चंदौली-सैयदराजा-नौबतपुर होते हुए बिहार प्रवेश व वापसी होगी। यातायात व्यवस्था के लिए सीपी वाराणसी के अलावा फतेहपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर व चंदौली के पुलिस अधीक्षक को दायित्व सौंपा गया है।

कानपुर से रीवा-मिर्जापुर की ओर जाने वाले वाहनों का रूट

चौडगरा से बिंदकी से बंधवा तिराहा, ललौली चिल्ला से बांदा की ओर वाहन भेजे जाएंगे। वहीं से कर्दी-मऊ-शंकरगढ़ से जसरा नारीबारी मनगवां हनुमना लालगंज से मिर्जापुर रवाना होंगे। वापसी भी इसी मार्ग से होगी। इसके लिए डीसीपी यमुनानगर के अलावा फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, व मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक जिम्मेदारी निभाएंगे।

रीवा से लखनऊ का मार्ग

रीवा से नारीबारी से बाएं मोड़कर शंकरगढ़, मऊ, कर्वी, बांदा से बिल्ला पुल पार कर बिंदकी-चौडगरा- फतेहपुर, असनीपुल पारकर लालगंज, रायबरेली से लखनऊ भेजा और वापसी कराया जाएगा। पुलिस आयुक्त लखनऊ, डीसीपी यमुनानगर के अलावा रीवां, बांदा, फतेहपुर व रायबरेली के पुलिस अधीक्षक जिम्मेदारी निभाएंगे।