2025 महाकुंभ में पर्यटकों के लिए उड़ाए जाएंगे हेलीकॉप्टर, किराया इतना कम, हर वर्ग के लोग ले सकते हैं उड़ान का आनंद...
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पर्यटक तीन हजार रुपये में हेलीकॉप्टर से भी महाकुंभ का नजारा देख सकेंगे। प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में पर्यटकों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के वाटर एंड एडवेंचर स्पोर्ट्स और हॉट एयर बैलून की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।लोगों की सुविधा के लिए इस बार घाट की लंबाई आठ से बढ़ाकर 12 किलोमीटर की गई है। घाट से एक किलोमीटर पहले 5.5 लाख वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था कराई जा रही है।
मल्टीलेयर सुरक्षा व्यवस्था में महाकुंभ का आयोजन
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने गुरुवार को गोमती होटल में पत्रकारों से कहा कि महाकुंभ में 40 से ज्यादा देशों के गणमान्यों को आमंत्रित किया गया है। विभिन्न राज्यों के राज्यपालों व मुख्यमंत्रियों सहित अन्य लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि मल्टीलेयर सुरक्षा व्यवस्था में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक त्रिकोण काशी, अयोध्या और प्रयागराज को जोड़कर टूर पैकेज भी तैयार किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग फर्जी वेबसाइटों के जरिये टेंट सिटी की बुकिंग कर रहे थे। विभाग की वेबसाइट का सुरक्षा आटिड कराया गया है। इसलिए पर्यटक विभाग की वेबसाइट पर ही बुकिंग करें।
महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी तक
पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा कि महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 10 हजार की क्षमता वाला गंगा पंडाल बनाया गया है।
इसके अलावा, प्रयाग शहर में 20 छोटे-छोटे मंच भी बनाए गए हैं। पर्यटन निगम की महाप्रबंधक सान्या छाबड़ा ने बताया कि पर्यटकों के लिए पहली बार डोम टेंट लगाए गए हैं। इस मौके पर महाकुंभ के कैलेंडर का भी विमोचन किया गया।
अखिलेश भी डुबकी लगाएं और पाप से मुक्ति पाएं: जयवीर सिंह
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी महाकुंभ का आमंत्रण मीडिया के माध्यम से देते हुए कहा कि वह भी प्रयागराज आएं और डुबकी लगाकर अपने पापों से मुक्ति पाएं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में डुबकी लगाने से इंसान के सारे पाप धुल जाते हैं।