Headlines
Loading...
वाराणसी लहरतारा चौराहे के समीप प्रयागराज से वाराणसी आ रही रोडवेज बस ने पैदल जा रही फुलवरिया निवासी 24 वर्षीय लक्ष्मी देवी को रौंदा

वाराणसी लहरतारा चौराहे के समीप प्रयागराज से वाराणसी आ रही रोडवेज बस ने पैदल जा रही फुलवरिया निवासी 24 वर्षीय लक्ष्मी देवी को रौंदा


वाराणसी, ब्यूरो। लहरतारा चौराहे के समीप प्रयागराज से वाराणसी आ रही रोडवेज बस ने मालवाहक को टक्कर मारते हुए पैदल जा रही फुलवरिया निवासी 24 वर्षीय लक्ष्मी देवी को रौंद दिया। इसके बाद पेड़ से जा टकराई, जिससे पेड़ उखड़ गया। बस में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई। कुछ को मामूली चोटें आईं। पुलिस के मुताबिक हादसा ब्रेक फेल होने के कारण हुआ।

प्रयागराज डिपो की बस लहरतारा चौराहा के समीप पहुंची थी, तभी अनियंत्रित हो गई। सड़क किनारे खड़े चंदन गुप्ता के मालवाहक को टक्कर मारते हुए लक्ष्मी देवी को रौंद दिया। इसके बाद तेज गति से पेड़ में जा टकराई। बस में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई। सभी को बस से उतारा गया। 

इधर, लोग लक्ष्मी को पास के अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने प्रयागराज के विजयनगर हवेली (झूंसी) निवासी बस चालक आलोक कुमार तिवारी को हिरासत में ले लिया। दुर्घटना के बाद मौके पर जाम लग गया। पुलिस ने वाहनों को दूसरे रास्तों से पास कराकर यातायात बहाल कराया।