25जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस वं 24को यूपी दिवस वाराणसी नमोघाट पर मनेगा, तैयारियां शुरू, भव्य कार्यक्रम के लिए हुई बैठक...
वाराणसी, ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस और यूपी दिवस भव्य रूप से नमोघाट पर मनाया जाएगा। दोनों दिवसों की तैयारियां शुरू हो गई है।
25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस और 24 जनवरी को यू.पी. दिवस मनाने के लिए शनिवार को जिले के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक हुई।
बैठक में सीडीओ ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे जनपद में प्रत्येक वर्ष की भांति 25 जनवरी को जिला एवं बूथ स्तर पर मनाया जायेगा। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की विषय वस्तु (थीम) 'वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम' है।
उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को अधिक से अधिक युवाओं और महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये स्कूल, कालेजों में आनलाइन, आफलाइन गेम्स, स्लोगन, राइटिंग, निबन्ध, लेखन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, स्किट्स प्रतियोगिता, प्रभात फेरी आदि आयोजित किया जाएगा।
25 जनवरी को शैक्षणिक संस्थानों में गठित ई०एल०सी० एवं शैक्षणिक संस्थानों के प्रधानाचार्य के माध्यम से शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन भी होगा।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिले के इण्टर कालेजों के विद्यार्थियों के लिए पूर्वांह 11 बजे से नमो घाट पर मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित होगी।
इसके अलावा सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बी०एल०ओ० के माध्यम से मतदेय स्थलों पर युवाओं को शपथ दिलाया जाएगा।