Headlines
Loading...
आज 26 जनवरी पर R. Ashwin को मिला बड़ा सम्मान, क्रिकेट में उनके शानदार योगदान के लिए दिया गया पद्म श्री अवॉर्ड...

आज 26 जनवरी पर R. Ashwin को मिला बड़ा सम्मान, क्रिकेट में उनके शानदार योगदान के लिए दिया गया पद्म श्री अवॉर्ड...

R.Ashwin: भारतीय टीम ऑफ स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अश्विन ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर काफी मैच जीताए हैं। इतना ही भारत की और से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी है। उनकी इस महान उपलब्धि के लिए भारत सरकार की ओर से खास अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है।

सरकार से R.Ashwin को मिलेगा पद्मश्री अवॉर्ड

भारत सरकार की ओर 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर (25 जनवरी पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई थी, इसमें विभिन्न खेल क्षेत्रों में खिलाड़ियों को पद्म पुरस्कार दिया जाएगा। इस लिस्ट में टीम इंडिया दिग्गज स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) का भी नाम शामिल है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट में अपना अहम योगदान दिया है। जिसकी वजह से सरकार मे अश्विन को अवार्ड देकर सम्मानिक करने का फैसल किया। बता दें कि 106 टेस्ट मैच खेले हैं और उनके नाम 537 विकेट हैं।

किसे मिलता है पद्म श्री अवॉर्ड?

भारत सरकार समय समय पर खेले को बढ़ावा देने कार्य करती रही है। खेले में भारत ने अपनी एक खास पहचान भी बनाई है। वहीं भारत भी खिलाड़ियों का मनोबन बढ़ाने के लिए अवार्ड का आयोजन करती रहती है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि पद्म श्री अवार्ड किसे मिलता है तो जानकारी के लिए बता दें किपुरस्कार भारत के सबसे प्रतिष्ठित नागरिक सम्मानों में से एक हैं। भारत में चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री है जो भारतीय क्रिकेटर अश्विन को मिलेगा।

रविचंद्रन अश्विन का कुछ ऐसा रहा हैं इंटरनेशनल करियर

रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) की बात करे तो उन्होंने भारत के तीनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने भारत को ऑल राउंडर के रूप में अपनी सेवाए दी हैं, जिन्हें कभी नहीं भूला जा सकता है। बता दें कि अश्विन ने 287 मैचों में 765 विकेट लिए हैं और 4394 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने बल्ले से भी कमाल किया। टेस्ट में 6 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं। अश्विन ने टेस्ट में सबसे ज़्यादा 5 विकेट हॉल लिए हैं। अश्विन ने टेस्ट में क्रिकेट सबसे जल्दी 350 विकेट हासिल करवे वाले खिलाड़ियों में एक हैं।