Headlines
Loading...
थाने में तैनाती के नौ महीने बाद 35 वर्षीय दरोगा अमित यादव की मौत, पुलिस लाइन में दी गई उन्हें अंतिम विदाई...

थाने में तैनाती के नौ महीने बाद 35 वर्षीय दरोगा अमित यादव की मौत, पुलिस लाइन में दी गई उन्हें अंतिम विदाई...

जिला ब्यूरो। आगरा के थाना एत्माद्दौला की रामबाग चौकी पर तैनात दरोगा अमित यादव (35) की सोमवार सुबह हृदयाघात से मौत हो गई। रविवार को उनसे मिलने बहन और बहनोई आए थे। उन्होंने होटल में कमरा लिया था। दोपहर में पुलिस लाइन में सलामी देकर अंतिम विदाई दी गई। वह दो बहनों में इकलौते भाई थे। 

अमित यादव मूलरूप से बागपत के बिनौली थाना क्षेत्र स्थित गांव बुरसैनी निवासी थे। वर्तमान में परिवार गाजियाबाद के प्रताप विहार, विजय नगर में रहता है। पिता राम निवास भी दरोगा थे। 1 दिसंबर 2015 को डयूटी के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। मृतक आश्रित कोटे में अमित भर्ती हुए थे। मार्च 2024 में थाना एत्माद्दौला में तैनाती मिली थी। रविवार को ग्रेटर नोएडा में रहने वाली उनकी बड़ी बहन रश्मि, बहनोई अमित कुमार मिलने आए थे।

अमित सरकारी आवास में रहते हैं। मगर, बहन-बहनोई के आने से होटल में कमरा लिया था। रात में ड्यूटी के बाद वह अलग कमरे में सो रहे थे। सोमवार सुबह 7 बजे होटलकर्मी को बेड पर अचेत मिले। देहली गेट स्थित अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। दोपहर में 3 बजे पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन में शहीद स्थल पर सलामी दी गई। डीसीपी सिटी सूरज राय, डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार, एसीपी हेमंत कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने श्रद्धांजलि दी। परिजन पार्थिव शरीर गांव ले गए।